एनएफओ लिस्ट सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा

You are currently viewing एनएफओ लिस्ट सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा

इस महीने अब तक 8 म्यूचुअल फंड एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं, जिसमे से जीरोधा निफ्टी 100 ईटीएफ और जीरोधा निफ्टी मिडकैप 150 ईटीएफ फंड का सब्सक्रिप्शन 8 जून तक बंद हो चूका है. अन्य म्यूचुअल फंड एनएफओ की सब्सक्रिप्शन डेट इस प्रकार है.

JM Small Cap Fund

जेएम स्मॉल कैप फंड एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 10 जून 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, जैसे की नाम से पता चल रहा है यह एक स्मॉल कैप फंड है.

Motilal Oswal Multicap Fund

मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड का एनएफओ सब्सक्रिप्शन अंतिम तिथि 11 जून 2024 है.

Helios Financial Services Fund

यह एक फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर पर आधारित सेक्टोरल फंड है. एनएफओ बंद होने की अंतिम तिथि 14 जून 2024 है.

Baroda BNP Paribas Nifty Bank ETF

बड़ौदा बीएनपी पारिबा निफ्टी बैंक ईटीएफ एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जून तक खुला रहेगा

Mahindra Manulife Manufacturing Fund

महिंद्रा मनुलाइफ मैन्युफैक्चरिंग फंड एक थीमेटिक फंड है जोकि अपने नाम के अनुरुप मैन्युफैक्चरिंग थीम पर आधारित है. इस एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 14 जून तक चलेगा.

सुन्दरम बिजनेस साइकल फंड

यह भी एक थीमेटिक फंड है, एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 19 जून 2024 तक चलेगा.

निवेश सलाह : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें, जोखिम क्षमता पहचानें और निवेश करें.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply