निवेश का 8-4-3 फार्मूला, 15 सालों में बना देगा करोड़पति

You are currently viewing निवेश का 8-4-3 फार्मूला, 15 सालों में बना देगा करोड़पति

अधिकांश लोग यह मानते हैं की नौकरी के साथ करोड़पति बनना मुश्किल है क्योंकि यहाँ एक निश्चित इनकम है होती है और यह इनकम जरुरतों को पूरा करने में खर्च हो जाता है, बड़ी बचत जैसी चीजें मुश्किल है, करोड़पति बनने का रास्त तो केवल बिजनेस (Business) के माध्यम से तय किया जा सकता है. परन्तु ऐसा नहीं है आप बिना सिरदर्द के एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी में भी करोड़पति बन सकते हैं.

12 फीसदी सालाना रिटर्न वाले स्कीमों में निवेश करें

अगर आप 8-4-3 फार्मूले से करोड़पति बनना चाहते हैं तो उन स्कीमों की तलाश करें जो सालाना 12 फीसदी तक रिटर्न उत्पन्न करते हैं, अगर आप देश के Top 10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो 16 से 18 फीसदी का रिटर्न आराम से देखने को मिलता है, खास बात यह है की Large Cap Mutual Funds में निवेश अधिक जोखिम भरा भी नहीं है. अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम में SIP कर आप अपना हर वित्तीय लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.

8-4-3 का नियम

8-4-3 नियम के अनुसार आपको 21,250 रुपये की मासिक एसआईपी करनी होगी जोकि 12 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दे, शुरु के 8 सालों में आप 33.37 रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, आगे का रास्ता आसान होगा और 4 सालों में आप 33 लाख रुपया इकठ्ठा कर लेंगें, वहीं अगले 33.33 लाख के लिए आपको मात्र 3 सालों तक और निवेश में बने रहना है, इस तरह 15 सालों (8+4+3) में आप करोड़पति बन जायेंगें.

आगे के 6 साल में 2.22 करोड़

वहीँ अगर आप आगे और 6 साल तक निवेश करते रहें तो 21 वे साल में 2.22 करोड़ रुपया जमा कर लेंगें, इस प्रकार आप देख सकते हैं की कम्पाउंडिंग के कारण आगे का रास्त कितना आसान होता जा रहा है, जिस 1 करोड़ के लिए 15 साल तक निवेश करना पड़ा वह अब 6 साल में ही पूरा हो रहा है।

दुनिया का आठवा अजूबा (Compound Interest)

अलबर्ट आइस्टीन ने Compound Interest को दुनिया का आठवा अजूबा कहा था, जब आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो कम्पाउंडिंग का भरपुर फायदा उठाते हैं, सिंपल इंट्रेस्ट में आप जितना निवेश करेंगें उसी पर ब्याज मिलेगा, परन्तु कम्पाउंडिंग इंट्रेस्ट में ब्याज पर भी ब्याज मिलता है, इसलिए यह तेजी से रिटर्न को बढ़ाता है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply