Daily SIP : रोजाना इनकम वाले कर सकते हैं डेली एसआईपी, डालने होंगें इतने रुपये

You are currently viewing Daily SIP : रोजाना इनकम वाले कर सकते हैं डेली एसआईपी, डालने होंगें इतने रुपये

म्यूचुअल फंड हॉउस द्वारा दैनिक, मासिक, त्रेमासिक आधार पर SIP की सुविधा दी जाती है, वर्तमान समय में मासिक एसआईपी सबसे अधिक उपयोग में लाया जाता है, निवेशक अपने इक्षा के अनुसार कोई भी तिथि चुन सकता है, और एसआईपी आवदेन जमा करने के 30 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन लागु हो जाता है.

दैनिक एसआईपी न्यूनतम निवेश राशि

दैनिक एसआईपी के मामले में दैनिक रेगुलर इनकम वाले जैसे की दुकानदार, बिजनेसमेन आदि सबसे आगे हैं, अलग-अलग ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म या एप्स में दैनिक एसआईपी की राशि अलग-अलग है, जैसे पेटीएम यूजर दैनिक एसआईपी न्यूनतम 21 रुपये से शुरु कर सकते हैं, वही एक दिन में अधिकतम 1,001 रुपया है, अन्य एप में दैनिक एसआईपी की न्यूनतम राशि 100 रुपये है.

दैनिक एसआईपी की न्यूनतम अवधि

न्यूनतम अवधि की बात करें तो 1 महीना है, वहीं दैनिक एसआईपी की अधिकतम अवधि की बात करें तो यह तब तक लागू होगा जब तक इसे बंद करने के आर्डर न दिए जाए, या इसके आलावा फॉर्म भरते समयजितनी अवधि के लिए दैनिक एसआईपी लागू किया गया है वह लागू होगा.

दैनिक एसआईपी पंजीकरण प्रक्रिया

दैनिक एसआईपी की पंजीकरण प्रक्रिया मासिक, त्रैमासिक एसआईपी के ही समान है, निवेशक को एसआईपी पंजीकरण फॉर्म के साथ NACH फॉर्म भरना होता है. फिर इसे किसी म्यूचुअल फंड कार्यालय, रजिस्ट्रार CAMS/कार्वी या अधिकारिक स्वकृति केंद्र में जमा करना होता है.

क्या ऑनलाइन दैनिक एसआईपी कर सकते हैं?

जी बिल्कुल, अगर आप दैनिक एसआईपी करना चाहते हैं तो ऑनलाइन KYC कर निवेश शुरु कर सकते हैं, यह पूरी तरह सुरक्षित और अच्छी निवेश प्रक्रिया है, यहाँ एसआईपी के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड हॉउस के अच्छे स्कीम मिल जायेंगें.

दैनिक एसआईपी शुरु करें – Download the ZFunds App and get personalized advice from a trusted financial Expert https://zfunds.in/visiting-card/417a3861-93e8-47d7-a8e3-685dc0327483

image 1

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply