कमाल का म्यूचुअल फंड, लांच के समय जिसने लगाए 1 लाख आज वैल्यू बढ़कर हुई 30 लाख

You are currently viewing कमाल का म्यूचुअल फंड, लांच के समय जिसने लगाए 1 लाख आज वैल्यू बढ़कर हुई 30 लाख

चारों तरफ एक नारा है कि म्यूचुअल फंड निवेश सहीं है, परन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि म्यूचुअल फंड आपको हर हाल में बेहतर रिटर्न देता है, बाजार लिंक्ड होने के कारण म्यूचुअल फंड जोखिम से भरा हुआ है, परन्तु कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों के सपने को सच किया है और लम्बी निवेश अवधि में बम्पर रिटर्न दिया है.

उन्ही में से एक है सुंदरम मल्टी कैप फंड (Sundaram Multi Cap Fund) , इस स्कीम ने अपने लांचिंग तिथि से अब तक जोरदार रिटर्न दिया है, सुंदरम म्यूचुअल फंड स्कीम को 25 अक्टूबर सन 2000 को लांच किया गया था, तब से लेकर अब तक स्कीम ने 15.6 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है, यानी इस अवधि में 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 30 लाख रुपया हो गया.

Sundaram Multi Cap Fund

मल्टी कैप म्यूचुअल फंड क्षेणी वह है जो इक्विटी व इक्विटी से जुड़े साधनों में 75 फीसदी तक निवेश करती है इसे डायवर्सिफाई इक्विटी फंड के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह अलग-अलग सेक्टर व सेगमेंट में निवेश करती है.

1 साल के दौरान इस स्कीम ने 39.6 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस दौरान 1 लाख रुपये का वैल्यू बढ़कर 1.39 लाख रुपया हो गया, 5 साल की अवधि में 16 फीसदी रिटर्न के साथ इसी निवेश की वैल्यू 2.1 लाख रुपया हो गयी, वहीं 10 साल में इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 4.52 लाख रुपया हो गया.

23 साल से भी ऊपर हो चुके इस फंड ने निवेश को 30 गुना तक बढ़ा दिया है, स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट 2,374 करोड़ रुपया है, बात करें इस स्कीम के फंड मैनेजर की तो सुधीर केडिया और रतीश बी वारियर हैं, यह स्कीम आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक जैसी मुख्य स्टॉक में निवेश करती है.

(NAV गणना 15 मई के आधार पर)

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply