इस अजूबे से 100 रुपया कब 1 लाख हो जायेगा पता भी नहीं चलेगा

You are currently viewing इस अजूबे से 100 रुपया कब 1 लाख हो जायेगा पता भी नहीं चलेगा

हर व्यक्ति अमीर बनाना चाहता है, सब अपने पैसे को ग्रो करता हुआ देखना चाहते हैं, कम्पाउंडिंग की मदद से ऐसा संभव है, यह वो तरीका है जिसमे आप अपने पैसे को तेजी से बढ़ते हुए अपने आँखों से देख सकते हैं.

समय के साथ-साथ छोटी निवेश राशि भी बड़ी पूंजी बन जाती है, यह वो प्रक्रिया है जिसमे आप अपने निवेश को दोबारा निवेश करते हैं ऐसा करके निवेश से मिले ब्याज पर भी ब्याज बनाया जाता है.

कम्पाउंडिंग की शक्ति

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइस्टीन ने कहा है कि – चक्रवृद्धि ब्याज दुनिया का आठवां अजूबा है. जो इसे समझता है, वह इसे कमाता है, जो नहीं समझता, वह इसे चुकाता है’ पहली नजर में यह बात बेतुकी लग सकती है परन्तु इसके पीछे का गणित कुछ और ही है. आज के समय में यह एक बड़ी शक्ति है, म्यूचुअल फंड निवेश से इसके महत्व को समझा जा सकता है.

यह पढ़ें : रामायण के राम को भी है म्यूचुअल फंड पे भरोसा, यहाँ देखें इसके फायदे

100 रुपये से बन सकता है 1 लाख

मान लेते हैं की आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में 100 रुपये का निवेश करते हैं, जिसमे सालाना 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है, पहले साल आपका निवेश 15 फीसदी बढ़कर 115 रुपया हो जायेगा, अब दूसरे साल 100 रुपये पर ब्याज मिलने के बयाज 115 रुपये पर ब्याज मिलेगा और 15 फीसदी बढ़त के साथ यह रकम 132.25 रुपया हो जायेगा, इस तरह आप देख पा रहे हैं की कंपाउडिंग की ताकत कैसे ब्याज पर भी ब्याज बना रही है.

पहले साल जो आपने ब्याज के रुप में 15 रुपये कमाए थे, वह अगले साल अधिक पैसा कमाने के लिए आपके मूलधन के साथ जुड़ गया है. जैसे-जैसे समय बीतता जाता है हर साल आपका मूलधन और ब्याज धन और अधिक ब्याज बनाने में लग जाता है, लगभग 25 साल बाद आपके 100 रुपये का निवेश कम्पाउंडिंग की शक्ति के कारण बढ़कर 1 लाख हो जायेगा.

यह पढ़ें : MF Investment : मिडकैप फंड्स एक साल में ताबड़तोड़ 71 फीसदी रिटर्न

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply