Dividend Stock : ये 5 स्टॉक दे रहे हैं तगड़ा डिविडेंड, यहाँ देखें रिकार्ड डेट

You are currently viewing Dividend Stock : ये 5 स्टॉक दे रहे हैं तगड़ा डिविडेंड, यहाँ देखें रिकार्ड डेट

सितम्बर तिमाही नतीजों के बाद कई कंपनियों ने Dividend की घोषणा की यहाँ हम ऐसे 5 शेयर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिसने डिविडेंट का एलान कर दिया है. इसके लिए रिकार्ड डेट 17 नवम्बर याकि शुक्रवार का दिन तय किया गया है.

प्रोक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर डिविडेंड

Procter & Gamble Hygiene यह एक मिडकैप कंपनी है जोकि पर्शनल केयर जैसे प्रोडक्ट में कारोबार करती है. कंपनी का शेयर भाव वर्तमान में 18160 रुपया है. बता दें की कंपनी हर शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड देने वाली है. इस स्टॉक के लिए डिविडेंड यील्ड 1% है यानि निवेशकों को एक साल में 10 हजार के निवेश पे 100 रुपये का डिविडेंड प्राप्त होगा.

एमआरएफ डिविडेंड

एमआरएफ जोकि टॉयर बनाने वाली कंपनी है यह देश का सबसे मॅहगा शेयर है वर्तमान में एमआरएफ शेयर प्राइज 1,10,003 रुपया है बता दें की कंपनी 10 रुपये के फेश वैल्यू पर प्रति स्टॉक 3 रुपये का डिविडेंड देने वाली है यानी निवेशकों को 10 रुपये फेस वैल्यू पर 30 फीसदी का मुनाफा होगा.

इंफो एज (इण्डिया) डिविडेंड

इंफो एज (Info Edge India) एक लार्जकैप कंपनी है जिसका शेयर भाव वर्तमान में 4755 रुपया है कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 10 रुपये डिविडेंड देने का एलान किया है.

Metropolis Healthcare Dividend

मेट्रोपोलिस लैब जोकि एक स्मॉल कैप कंपनी है इसके शेयर्स वर्तमान में 1616 रुपये के भाव पर है इस कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 4 रुपये डिविडेंड की घोषणा की है.

CAMS Services Dividend

CAMS Services भी एक स्मॉल कैप कंपनी है जोकि 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 10 रुपये का डिविडेंड देने वाली है कंपनी फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट संबंधित कारोबार करती है, इसके लिए डिविडेंड यील्ड 1.3 फीसदी है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply