आईपीओ हो तो ऐसा, इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को बनाया अमीर

  • Post author:
  • Post category:IPO
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing आईपीओ हो तो ऐसा, इस IPO ने पहले दिन अपने निवेशकों को बनाया अमीर

स्टॉक मार्केट में बुधवार यानी की आज 27 दिसंबर को हैवी फॉर्जिंग मैन्युफैक्चरर, हैप्पी फॉर्जिंग्स लिमिटेड के शेयर लिस्ट हुए है और लिस्टिंग के साथ ही इसके शेयरों ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बीएसई पर इसके शेयर 18% प्रीमियम के साथ 1001.28 रुपए पर लिस्ट हुए है जबकि NSE पर 17% प्रीमियम के साथ 1000 रुपए के स्तर पर इसके शेयर लिस्ट हुए है। जबकि आईपीओ के साथ इसका प्राइस बैंड 850 रुपया रखा गया था।

1000 करोड़ से ज्यादा था IPO का साइज

तारीख 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक यह IPO निवेशकों के लिए खोला गया था और इस आईपीओ का कुल साइज 1000 करोड़ रुपए भी ज्यादा था। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू 400 करोड़ रुपए के थे जबकि OFS 608.59 करोड़ रुपए के थे। इस प्रकार 1008.59 करोड़ रुपए हैप्पी फॉर्जिंग्स के आईपीओ का कुल साइज था।

image

80% से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब

सभी कैटेगरी के निवेशकों की तरफ से इस आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। पहले दिन ही निवेशकों द्वारा इसे लगभग पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी द्वारा सबसे ज्यादा इसे 215 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनआईआई द्वारा 63.45 गुना जबकि रिटेल कैटेगरी के अंतर्गत यह 15.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अतः आखिर में कुल मिलाकर यह 82.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह पढ़ें : Top 10 Penny Stocks : मालामाल कर सकते है ये 10 पेनी स्टॉक्स, कमाई का मौका हाथ से जाने न दें

प्रॉफिट और रेवेन्यू में लगातार वृद्धि

रिपोर्ट की तरफ देखा जाए तो लगातार कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में वृद्धि देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2011 में कंपनी का राजस्व 585 करोड़ था जो की 2013 में बढ़ते हुए 1196.5 करोड़ रुपए जा पहुंचा था। जबकि मुनाफे में 55 फीसदी की वृद्धि थी और यह 86.4 करोड़ रुपए से 208.7 करोड़ रुपए पर आ गया था। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की वित्तीय वर्ष 2023 में जाली और हाई क्वालिटी मशीनी कंपोनेंट्स बनाने वाला यह भारत का सबसे बड़ा निर्माता है।

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply