SIP का जादू : 5 म्यूचुअल फंड 200 की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़ों का मालिक

You are currently viewing SIP का जादू : 5 म्यूचुअल फंड 200 की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़ों का मालिक

अपने आने वाले कल के लिए हर व्यक्ति अधिक से अधिक पैसे जमा करना चाहता है, ताकि रिटायरमेंट के बाद अच्छा-खासा बैंक बैलेंस हो और बुढ़ापा शान से बीते, ज्यादातर लोगों की माइंडसेट यह है कि बड़ा पैसा मतलब बड़ी बचत, जबकि ऐसा नहीं है अगर आप Power of Compounding को समझते हैं तो यह आसानी से समझ पायेंगें की निरंतर छोटी बचत भी बड़ा से बड़ा कार्पस तैयार कर सकती है, जरुरत है तो केवल सहीं जगह निवेश (Investment) की.

छोटी बचत के महत्व को समझें

क्या आपने ध्यान दिया है कि रोजमर्रा की जिंदगी, खाने-पिने घूमने में कितने खर्च ऐसे हैं जो बेवजह ही किये गए, अगर आप अपने दैनिक जीवन में घूमने-फिरने, चाय-सिगरेट, मूवी-इंटरटेनमेंट आदि से थोड़े-थोड़े पैसे बचत करें तब भी बहुत बचत कर सकते हैं. ऐसा नहीं है की इसके लिए आपको अपने ख्वाहिसों को मारना होगा बल्कि, बस थोड़ी बहुत फिजूल खर्च को कम करें.

अगर आप अपनी छोटी-छोटी बचत से बड़ा कार्पस तैयार करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी (Systematic Investment Plan) करें, प्रति दिन 200 रुपये की बचत भी आपको कुछ सालों में करोड़पति बना सकती है.

SBI Consumption Opportunities Fund

  • 20 साल का सालाना औसत SIP Return : 20.86%
  • 200 रुपये मासिक बचत पर कुल मासिक निवेश : 6000 रुपया
  • 20 सालों में कुल निवेश : 14.40 लाख रुपया
  • 20 सालों में कुल फंड वैल्यू : 2,16,17,894 रुपया
  • ब्याज मिला : 2,01,77,894 रुपया

Quant Small Cap Fund

  • 20 साल का सालाना औसत SIP Return : 17.18%
  • 200 रुपये मासिक बचत पर कुल मासिक निवेश : 6000 रुपया
  • 20 सालों में कुल निवेश : 14.40 लाख रुपया
  • 20 सालों में कुल फंड वैल्यू : 1,24,61,488 रुपया
  • ब्याज मिला : 1,10,21,488 रुपया

ICICI Prudential Technology Fund

  • 20 साल का सालाना औसत SIP Return : 19.94%
  • 200 रुपये मासिक बचत पर कुल मासिक निवेश : 6000 रुपया
  • 20 सालों में कुल निवेश : 14.40 लाख रुपया
  • 20 सालों में कुल फंड वैल्यू : 1,87,97,468 रुपया
  • ब्याज मिला : 1,73,57,468 रुपया

Nippon India Growth Fund

  • 20 साल का सालाना औसत SIP Return : 22.03%
  • 200 रुपये मासिक बचत पर कुल मासिक निवेश : 6000 रुपया
  • 20 सालों में कुल निवेश : 14.40 लाख रुपया
  • 20 सालों में कुल फंड वैल्यू : 2,58,71,186 रुपया
  • ब्याज मिला : 2,44,31,186 रुपया

Sundaram Midcap Fund

  • 20 साल का सालाना औसत SIP Return : 22.33%
  • 200 रुपये मासिक बचत पर कुल मासिक निवेश : 6000 रुपया
  • 20 सालों में कुल निवेश : 14.40 लाख रुपया
  • 20 सालों में कुल फंड वैल्यू : 2,70,98,984 रुपया
  • ब्याज मिला : 2,56,58,984 रुपया

एसआईपी के फायदे

एसआईपी वह तरीका है जो एकमुश्त निवेश के बजाय मनचाही राशि के साथ प्रति माह, या तिमाही, छमाही निवेश की सुविधा देता है, इससे निवेश अनुसासन को बढ़ावा मिलता है, किसी तरह की परेशानी आने पर SIP को रोका जा सकता है, पैसे की जरुरत पड़ने पर एसआईपी निकाल भी सकते हैं, कुल मिलाकर देखा जाए तो एसआईपी लम्बे समय के निवेश पर बेस्ट विकल्प है जो ब्याज पर ब्याज (कम्पाउंडिंग) के साथ बढ़ता रहता है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply