इस फंड ने किया कमाल 10 हजार की एसआईपी बना 3.5 करोड़ रुपया

You are currently viewing इस फंड ने किया कमाल 10 हजार की एसआईपी बना 3.5 करोड़ रुपया

कोटक ब्लूचिप फंड (Kotak Bluechip Fund) ने सफलतापूर्वक अपने 25 साल से भी अधिक का समय पूरा कर लिया है. 19 दिसम्बर 1998 को लांच हुई यह योजना अब तक 16.36 फीसदी का एसआईपी रिटर्न देते आयी है. बीते 25 वर्षों में इस स्कीम ने 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी को 31 जनवरी 2024 तक 3.50 करोड़ रुपया बना दिया.

20 साल के निवेश पे तगड़ा रिटर्न

  • 20 वर्षों के लिए 10 हजार की मासिक एसआईपी पर फंड ने 13.90% XIRR का रिटर्न दिया है
  • 10 वर्षों के लिए मासिक एसआईपी ने 14.16% XIRR रिटर्न दिया है
  • 5 साल के लिए मासिक एसआईपी पर योजना ने 18.18% XIRR का रिटर्न दिया है
  • 3 साल के मासिक एसआईपी पर योजना में 16.34% XIRR का रिटर्न दिया है

यह फंड ब्लूचिप स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आदर्श फंड है, रिकार्ड डाटा के अनुसार इस फंड ने 2000 डॉट.काम बबल बर्स्ट, 2008 ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस, 2016 डिमॉनेटाइजेशन 2020 कोविड जैसी आर्थिक आपदाओं के बीच काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

Kotak Bluechip Fund

कोटक म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक नीलेश साह का कहना है कि 25 साल एक लम्बी अवधि है, इस अवधि में भारत का परिदृश्य काफी विकसित हुआ है कोटक ब्लूचिप फंड की सफलता भारत की विकास की प्रतिबिम्ब दर्शाती है.

कोटक ब्लूचिप फंड एक ओपन इंडेड स्कीम है जो मुख्य रुप से ब्लूचिप स्टॉक में निवेश करती है, योजना को NIFTY 100 TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है. इस योजना के प्रबंधक रोहित टंडन जी हैं. कोटक ब्लूचिप फंड 31 जनवरी 2024 तक 7,424.61 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.

यह पढ़ें : 2024 में PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है (न्यूनतम और अधिकतम लिमिट)

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply