वित्त वर्ष 2024 में किस म्यूचुअल फंड कैटेगरी सबसे ज्यादा इनफ्लो और आउटफ्लो

You are currently viewing वित्त वर्ष 2024 में किस म्यूचुअल फंड कैटेगरी सबसे ज्यादा इनफ्लो और आउटफ्लो

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के डाटा के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में पुरे इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी ने 1.84 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया, जोकि वित्त वर्ष 2023 में 1.46 लाख करोड़ रुपए था. यहां दर्शाया गया है कि वित्त वर्ष 2024 में किस इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी में कितने का इनफ्लो और आउटफ्लो दर्ज हुआ.

Sectoral/Thematic Fund

इक्विटी कैटेगरी में सबसे अधिक सेक्टोरियल/थीमैटिक फंड फंड ने इनफ्लो दर्ज किया, जोकि 46,137.86 करोड़ रुपये रहा, इस कैटेगरी ने सबसे अधिक फरवरी महीने में इनफ्लो दर्ज किया. वहीं वित्त वर्ष 2023 में इस कैटेगरी का इनफ्लो 23,731करोड़ रुपया रहा.

Small Cap Funds

वित्त वर्ष 2024 में स्मॉल कैप फंड को कुल 40,18,856 करोड़ रुपये का इनफ्लो प्राप्त हुआ है. जोकि जून महीने में सबसे अधिक 5,471.75 करोड़ रुपये का रहा. वहीँ वित्त वर्ष 2023 में इस कैटेगरी का इनफ्लो 22,103.71 करोड़ रुपया रहा.

Multi cap funds

वित्त वर्ष 2024 में मल्टी कैप कैटेगरी ने 22,958.48 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया, जोकि अगस्त 2023 में सबसे अधिक 3,422.14 करोड़ रुपये का रहा, वित्त वर्ष 2023 में इस कैटेगरी ने 11,420.23 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया था.

Large & Midcap Fund

वित्त वर्ष 2024 में लार्ज और मिड कैप फंड का कुल इनफ्लो 22,415.51 करोड़ रुपया है. जोकि वित्त वर्ष 2023 में 18,221.49 करोड़ रुपया रहा.

Mid cap funds

मिडकैप फंड में वित्त वर्ष 2024 तक 22,226.43 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज हुआ, जोकि वित्त वर्ष 2023 में 20,205.68 करोड़ रुपया तक रहा.

Flexi Cap Funds

वित्त वर्ष 2024 में फ्लेक्सी कैप फंड में 15,502.09 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज हुआ, जोकि मार्च 2024 में सबसे अधिक 2,738.11 करोड़ रुपया रहा, वित्त वर्ष 2023 में इस कैटेगरी ने 16,961.48 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया था.

Value/Contra funds

वैल्यू कॉन्ट्रा फंड ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 14,824.53 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया, वहीं वित्त वर्ष 2023 इस कैटेगरी ने 7,743 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया था.

Dividend Yield Funds

डिविडंड यील्ड फंड्स कैटेगरी में वित्त वर्ष 2024 तक 3,470.48 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया, वहीं वित्त वर्ष 2023 में 3,892.08 करोड़ रुपये का इनफ्लो था.

ELSS Funds

ईएलएसएस म्यूचुअल फंड कैटेगरी में वित्त वर्ष 2024 का निवेश प्रवाह 1,040.30 करोड़ रुपया रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में कैटेगरी का निवेश कुल 7,743.93 करोड़ रुपया रहा था.

Largecap funds

वित्त वर्ष 2024 में लार्ज कैप फंड में 613.30 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला, जबकि वित्त वर्ष 2023 में 8,372.92 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज हुआ था.

Focused Fund

वित्त वर्ष 2024 में फोकस्ड फंडों का आउटफ्लो 4,060.20 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में 6,357.22 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज हुआ था.

यह पढ़ें : High Return MF : सच में म्यूचुअल फंड है या पैसा छापने की मशीन, 1 लाख बना 1 करोड़

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply