इस शेयर एनर्जी शेयर के पीछे भागे निवेशक, लगा अपर सर्किट, मिलेगा अब 1 बोनस शेयर

You are currently viewing इस शेयर एनर्जी शेयर के पीछे भागे निवेशक, लगा अपर सर्किट, मिलेगा अब 1 बोनस शेयर

KPI Green Energy Share : स्टॉक मार्केट में लिस्टेड एनर्जी सेक्टर की कंपनी KPI Green Energy के शेयरों में जोरदार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। दरअसल बीते कल 19 फरवरी को KPI Green Energy के शेयर 5 फीसदी तक ऊपर चले गए थे। वही आज मंगलवार की सुबह मार्केट ओपन के कुछ देर बाद इस शेयर का भाव 1626 रुपए तक चला गया था जो इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस बन गया है।

इस शेयर का 52 वीक लो प्राइस 260 रुपए है। फिलहाल यह शेयर मंगलवार सुबह 11:45 AM तक हल्की उछाल के साथ 1572 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। इस तेजी के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि कंपनी अपने निवेशकों को 1:2 अनुपात में बोनस शेयर देने वाली है। अतः इसी खबर के चलते शेयरों में अपर सर्किट देखने को मिला है।

पूरी डिटेल यहां पढ़ें

16 फरवरी को केपीआई की तरफ से नियामक फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी गई कि निवेशकों को दो इक्विटी शेयरों पर 1 बोनस शेयर दिया जायेगा। निदेशक मंडल की तरफ से भी 2,00,94,203 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी जा चुकी है। साथ ही प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपए है।

मिला 1.5 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट

आपकी जानकारी के लिए यह भी बताना चाहेंगे की KPI Green Energy की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई KPIG Energia प्राइवेट लिमिटेड को बीते शुक्रवार 1.5 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। वित्त 2024–25 में इस ऑर्डर को पूरा किया जायेगा। अतः इस शेयर में तेजी का एक प्रमुख कारण इस ऑर्डर का मिलना भी है।

शेयरों का हाल

KPI Green Energy के शेयरों के बारे में बात की जाए तो 1 महीने में 60 फीसदी का रिटर्न, 6 महीने में 171 फीसदी का रिटर्न और 1 साल में 440 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों को दे चुका है। जबकि 5 साल में 791 फीसदी का धुआंधार रिटर्न इस शेयर ने दिया है।

यह पढ़ें : इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 हजार रुपये की एसआईपी को 13 करोड़ से भी अधिक बनाया

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply