Mutual Fund : सेबी करवा रहा है स्ट्रेस टेस्ट, जानिए आखिर क्या है यह स्ट्रेस टेस्ट

You are currently viewing Mutual Fund : सेबी करवा रहा है स्ट्रेस टेस्ट, जानिए आखिर क्या है यह स्ट्रेस टेस्ट

शेयर बाजार में मिड कैप व स्मॉल कैप शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर यह स्ट्रेस टेस्ट क्या है? What is Stress Test. तो चलिए इसे समझते हैं.

शेयर बाजार की इतिहास में कई पल ऐसे हैं जहाँ बाजार अचानक एकदम से जोरदार गिरा, उदाहरण के लिए 2008 का लेहमैन ब्रदर्श मामला, व 2020 का कोरोना महमारी, अब इस स्थिति में निवेशक जल्द से जल्द अपना पैसा निकालना चाहते हैं. ताकि अधिक नुकशान ना हो.

निवेशक जब म्यूचुअल फंड रिडम्शन कराना चाहे तो यह जरुरी है कि फंड के पास लिक्विडिटी हो, अमान्य परिस्थिति में फंड कितनी जल्दी अपने पोर्टफोलियो को लिक्विडेट कर पाएंगा इसे चेक करने के तरीके को स्ट्रेस टेस्ट कहते हैं.

सेबी क्यों करवा रहा है स्ट्रेस टेस्ट?

यह कोई डरने वाली बात नहीं है, सेबी केवल विपरीत परिस्थितियों से निपटने की तैयारी को जानने के लिए स्ट्रेस टेस्ट का फैसला लिया है. सेबी के अनुसार स्मॉल कैप व मिड कैप सेगमेंट में वैल्यूएशन High है, ऐसे में अगर बड़ी गिरावट आये तो निवेशक म्यूचुअल फंड से पैसा निकालने को टूट पडते हैं.

अब सेबी यह जानना चाहती है की स्मॉल कैप और मिड कैप फंड इस परिस्थिति से निपटने के लिए कितने सक्षम है, नतीजतन सेबी ने फंड हाउसों को स्ट्रेस टेस्ट के लिए कहा है.

फंड हॉउस से आने शुरु हुए नतीजे

म्यूचुअल फंड हाउसों ने सेबी को रिपोर्ट भेजना जारी कर दिया है जिसके अनुसार मिड कैप और स्मॉल कैप स्कीम पोर्टफोलियो का 50 फीसदी और 25 फीसदी तक लिक्विडेट करने के लिए कितना समय लगेगा इसके बारे में बताया गया है. देश के टॉप स्मॉल कैप फंड मैनेजर बताते हैं की उन्हें 25 फीसदी पोर्टफोलियो लिक्विडेट करने में 6 से 30 दिन का समय लगेगा, वही इस पोर्टफोलियो को 50 फीसदी तक लिक्विडेट करने में 12 से 60 दिन का समय लगेगा.

SBI म्यूचुअल फंड को लगेंगे इतने दिन

एसबीआई म्यूचुअल फंड द्वारा जारी स्ट्रेस रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें स्मॉल कैप फंड 50 फीसदी पोर्टफोलियो लिक्विडेट करने में 60 दिन का समय लगेगा, इसके अलावा 25 फीसदी पोर्टफोलियो लिक्विडेट करने में 30 दिन का समय लगेगा, वहीं एसबीसीआई म्यूचुअल फंड को अपना आधा पोर्टफोलियो लिक्विडेट करने में 24 दिन का समय लगेगा व 25 फीसदी लिक्विडेट करने में 12 दिन का समय लगेगा.

निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप को अपना आधा पोर्टफोलियो लिक्विडेट करने में 27 दिन का समय लगेगा.

वहीँ क्वांट स्मॉल कैप फंड अपना 100 फीसदी पोर्टफोलियो 1 दिन में लिक्विडेट कर सकता है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply