कंपनी को मिला 550 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आएगी अब जबरदस्त तेजी

You are currently viewing कंपनी को मिला 550 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आएगी अब जबरदस्त तेजी

बीते दिन 28 दिसंबर 2023 को SJVN के शेयरों में गिरावट का माहौल रहा और शेयर 91 रुपए के आंकड़े पर बंद हुए, वही इस शेयर का अभी तक 52 वीक हाई प्राइस 100 रुपए रहा है जबकि 52 वीक लो प्राइस 30 रुपए रहा है. साथ ही SJVN का मार्केट 35000 करोड़ रुपए से अधिक है.

पिछले 1 महीने की बात की जाए तो लगभग 10 फीसदी का उछाल इसके शेयरों में आया है. वही 6 महीने में इसने 120 फीसदी से ज्यादा का जोरदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. साथ ही अभी तक इस साल 165 फीसदी का रिटर्न इसने दिया है जो की कमाल की बात है. जबकि मार्च 2020 के बाद से 350 फीसदी का धांसू रिटर्न यह दे चुकी है.

यह पढ़ें : Penny Stocks : इन 5 कर्ज मुक्त Penny Stocks में लगाएं दांव, होगी मुनाफे की बारिश

कंपनी को मिला 550 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर

इसके साथ SJVN कंपनी को गुजरात विकास निगम से 100 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट का एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गुजरात ऊर्जा विकास निगम से प्राप्त हुआ है. बिल्ट, ऑन, ऑपरेट बेसिस पर SJVN इसके लिए सोलर पावर प्रोजेक्ट पर काम करेगी, इस ऑर्डर की वैल्यू 550 करोड़ रुपए है.

सतलुज जल विद्युत निगम ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर सतलुज जल विद्युत निगम को यह ऑर्डर पूरा करना होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सतलुज जल विद्युत निगम ग्रीन एनर्जी, SJVN की सहायक कंपनी है. इसके अलावा SJVN के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज ने अपनी राय देते हुए Buy Rating दी है.

यह पढ़ें : Dividend News : 100% Dividend देगी यह कंपनी, यहां जाने कह है रिकॉर्ड डेट, आपको भी मिलेगा फायदा

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply