एसआईपी यानी Systematic investment plan अधिकतर म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए पहली पसंद है, ऐसा इसलिए क्योंकि SIP निवेशकों को प्रति माह एक छोटी राशि के साथ सुव्यवस्थित निवेश की अनुमति देती है.
निवेशक जब चाहे अपनी SIP राशि घटा या बढ़ा सकते हैं, आपातकाल स्थिति में एसआईपी रोकना व निकासी करना भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है, कई म्यूचुअल फंड स्कीम में कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं, अधिकांश फंड 500 रुपये से म्यूचुअल फंड एसआईपी की सुविधा देते हैं.
एकमुश्त निवेश की तुलना में एसआईपी के लिए आपको बाजार के किसी खास अवसर की तलाश करने की जरुरत नहीं है, जब चाहें एसआईपी निवेश शुरु कर सकते हैं, हर माह निवेश और बाजार स्थिति के अनुसार यूनिट्स अलॉट होंगें. जब बाजार ऊपर होगा कम यूनिट्स अलॉट होंगें और जब बाजार नीचे होगा अधिक यूनिट्स अलॉट होंगें, इस प्रकार रुपये की औसत लागत बना रहेगा.
पिछले एक साल में बाजार के तेजी के साथ कई म्यूचुअल फंड स्कीमों ने एसआईपी निवेशकों को 30 फीसदी से भी अधिक का XIRR रिटर्न दिया है.
यहाँ हम एक साल की अवधि में अच्छे रिटर्न वाले टॉप 7 म्यूचुअल फंड स्कीम की बात करेंगें, इन फंड्स ने 10 हजार, 15 हजार और 20 हजार रुपये की एसआईपी वैल्यू को 1 साल की अवधि में कितना बना दिया.
Quant Large and Mid Cap Fund
इस लार्ज एवं मिडकैप फंड ने 1 साल की अवधि में 67.29 फीसदी का रिटर्न दिया है, इसी अवधि में फंड के बेंचमार्क निफ़्टी लार्ज एंड मिडकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स ने 41.18 फीसदी का रिटर्न दिया, साफ तौर पे पता चलता है की फंड ने अपने बेंचमार्क को पछाड़ दिया है, फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन 2,611.50 करोड़ है व वर्तमान NAV 127.64 रुपये है.
- 10,000 रुपये की SIP 1 साल में 1.60 लाख बना
- 15,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.40 लाख रुपया बना
- 20,000 रुपये की SIP 1 साल में 3.20 लाख बना
Quant Active Fund
51.06 फीसदी रिटर्न के साथ यह फंड दूसरे नंबर पर उपस्थित है, इसी अवधि में फंड के बेंचमार्क निफ़्टी 500 मिडकैप 50:25:25 टोटल रिटर्न इंडेक्स ने 42.53 फीसदी का रिटर्न दिया है, यह फंड 9,591.75 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, फंड की NAV 709.71 रुपया है.
- 10,000 रुपये की SIP 1 साल में 1.51 लाख बना
- 15,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.26 लाख बना
- 20,000 रुपये की SIP 1 साल में 3.02 लाख बना
Quant Focused Fund
तीसरे नंबर पर 48 फीसदी रिटर्न के साथ है क्वांट फोकस्ड फंड, समान अवधि में फंड के बेंचमार्क निफ़्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स ने 34.79 फीसदी का रिटर्न दिया है, फंड का कुल AUM 917.04 करोड़ रुपया है और NAV 92.81 रुपया है.
- 10,000 रुपये की SIP 1 साल में 1.49 लाख बना
- 15,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.24 लाख बना
- 20,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.98 लाख बना
Kotak Equity Opportunities Fund
इस म्यूचुअल फंड ने 1 साल की अवधि में 45.11% XIRR का रिटर्न दिया है, बेंचमार्क Nifty लार्ज मिडकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स 41.18 फीसदी रिटर्न के साथ पीछे रहा है. वर्तमान में यह स्कीम 21,892.48 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, फंड की NAV 348.22 करोड़ रुपया है.
- 10,000 रुपये की SIP 1 साल में 1.47 लाख बना
- 15,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.21 लाख बना
- 20,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.95 लाख बना
Parag Parikh Flexi Cap Fund
फ्लेक्सी कैप श्रेणी में अधिकतर निवेशकों की पहली पसंद पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड ने एक साल की अवधि में 35.26 फीसदी का SIP रिटर्न दिया जबकि फंड के बेंचमार्क निफ़्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स ने इसी अवधि में 34.79 फीसदी का रिटर्न दिया, फंड का AUM 65,546.48 करोड़ रुपया है वहीं वर्तमान NAV 77.69 रुपया है.
- 10,000 रुपये की SIP 1 साल में 1.42 लाख बना
- 15,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.13 लाख बना
- 20,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.83 लाख बना
Canara Robeco Emerging Equities Fund
इस स्कीम ने एक साल के दौरान 32.56 फीसदी का रिटर्न दिया है, बात करे फंड के कुल संपत्ति प्रबंधन की तो 21,334.48 करोड़ रुपया है वहीं फंड का AUM 247.25 करोड़ रुपया है.
- 10,000 रुपये की SIP 1 साल में 1.40 लाख बना
- 15,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.10 लाख बना
- 20,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.80 लाख बना
Mirae Asset Mid and Large Cap
सातवें और लिस्ट की आखिरी म्यूचुअल फंड स्कीम ने एक साल की अवधि में 32.13 फीसदी XIRR का रिटर्न दिया है, फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 34,904 करोड़ रुपया है, और NAV 136 रुपया है.
- 10,000 रुपये की SIP 1 साल में 1.40 लाख बना
- 15,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.10 लाख बना
- 20,000 रुपये की SIP 1 साल में 2.80 लाख बना
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.