PPF या Mutual Fund : कौन सा निवेश बनाएगा सबसे पहले करोड़पति, यहां जाने पूरा गणित

You are currently viewing PPF या Mutual Fund : कौन सा निवेश बनाएगा सबसे पहले करोड़पति, यहां जाने पूरा गणित

वैसे तो आज की डेट में निवेश के कई सारे विकल्प मौजूद हैं लेकिन लोगों द्वारा अक्सर अपने फ्यूचर प्लान के हिसाब से निवेश का तरीका अपनाया जाता है। कुछ लोगों को रिस्क लेना पसंद होता है। जबकि कुछ लोग निवेश के लिए सुरक्षित तरीकों का चयन करते हैं। उदाहरण के लिए म्यूचुअल फंड (MF) और पीपीएफ (PPF) जिनमें लोगों द्वारा अपना पैसा लगाया जाता है।

म्युचुअल फंड स्टॉक मार्केट से जुड़ा हुआ है इसलिए यहां थोड़ा रिस्क होता है जिसकी वजह से यहां से निवेशकों को रिटर्न भी अच्छा मिलता है। वही कई सारे लोगों को रिस्क लेना बिलकुल पसंद नहीं होता है और वह चाहते हैं कि वह सुरक्षित तरीके से अपना पैसा निवेश करें तो ऐसे लोग अक्सर पीपीएफ में अपना पैसा लगाना सही समझते हैं। 

अतः इन दोनों में से कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर हो सकता है तथा कौन का निवेश का विकल्प आपको जल्दी करोड़पति बनने में मदद कर सकता है इसी के विषय में आज हम इस लेख के द्वारा जानने का प्रयास करेंगे। इसी उद्देश्य से पीपीएफ और म्युचुअल फंड के बारे में आगे विस्तारपूर्वक हमारे द्वारा आपको जानकारी प्रदान की गई है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

अपने भविष्य के लिए पैसों की बचत करने के लिए यह एक अच्छा निवेश विकल्प है। इस स्कीम में पैसे लगाने पर निवेशकों को टैक्स में छूट भी मिलती है। इस स्कीम तहत पैसा लगाने पर ब्याज भी मिलता और सबसे बड़ी बात यह है कि ब्याज के रूप में होने वाली इनकम पर टैक्स नही लगाया जाता है। आगे PPF के फायदे के बारे में भी आपको बताया गया है।

  • यह स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह सरकार के अधीन रहकर निवेश की गारंटी देता है।
  • इसके साथ सेक्टर 80C के तहत PPF में पैसा लगाने पर सालाना 1.50 लाख रुपए तक का इनकम टैक्स में छूट मिलती है।
  • वही PPF में मात्र 500 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है।
  • इन सबके अलावा PPF के माध्यम से ब्याज के रूप में भी इनकम होती है। 

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)

दरअसल म्यूचुअल फंड एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा स्टॉक मार्केट में पैसा लगाया जा सकता है। यहां निवेश किए गए पैसे को प्रोफेशनल फंड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है। वर्तमान समय में आप LumpSum और SIP के मध्यम से म्यूचुअल फंड में पैसा लगा सकते हो। म्यूचुअल फंड के फायदों के बारे में भी आगे जानकारी दी गई है।

  • म्यूचुअल फंड के द्वारा सालाना औसतन 12% तक का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
  • निवेशकों द्वारा लगाए गए पैसे को प्रोफेशनल फंड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है।
  • 100, 250 और 500 रुपए की मिनिमम राशि के साथ आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगा सकते हो।
  • SIP और LumpSum दोनों तरीकों से पैसा लगाया जा सकता है

कौन बनायेगा आपको पहले करोड़पति

यदि आप इन दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करना चाहते हो हमने एक उदहारण देकर आपको समझाया है कि Mutual और PPF में से आपके लिए कौन सा विकल्प सही रहेगा। हमने बताया है कि यदि आप इन दोनों में 10000 रुपए प्रतिमाह इन्वेस्ट करोगे तो कहां से आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा।

सबसे पहले यदि आप PPF में हर महीने 10000 रुपए इन्वेस्ट करते तो वर्तमान में 7.1 फीसदी ब्याज दर के अनुसार अगले 27 साल में आप करोड़पति बनोगे। पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज दर समय के साथ कम ज्यादा हो सकता है। अतः करोड़पति बनने के लिए इस निवेश की राशि के साथ आपको कम से कम 27 साल इंतजार करना होगा।

वही अगर आप म्यूचुअल फंड में 10000 रुपए मासिक SIP से निवेश की शुरुआत करते हो तो औसतन 12% सालाना रिटर्न के आधार पर 20 साल में आप करोड़पति बन सकते हो। यहां आपको कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलेगा। वही अगर आपको 15% रिटर्न मिलेगा तो 20 साल बाद आपके पास कुल 1.75 करोड़ रुपए इक्कठा हो जायेंगे।

यह पढ़े : अब तक का बेस्ट म्यूचुअल फंड, 10 हजार बना 2 लाख

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply