पहली बार करने जा रहे हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, जानें कितनी आती है लागत?

You are currently viewing पहली बार करने जा रहे हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, जानें कितनी आती है लागत?

अगर आप म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बिल्कुल नए हैं तो पैसा लगाने से पहले अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता है. म्यूचुअल फंड सेबी द्वारा रेगुलेट यूनिट हैं जहाँ AMC निवेशकों से छोटी बड़ी धनराशि इकट्ठी करती है और इसे इक्विटी, डेट आदि अन्य परिसम्पत्तियों में निवेश करती है. निवेशक को यूनिट्स प्राप्त होते हैं.

म्यूचुअल फंड में निवेश बहुत आसान है महज 500 रुपये से इसमें निवेश किया जा सकता है. म्यूचुअल फंड निवेश लचीला है आप जब चाहे तब निवेश शुरु कर सकते हैं और अपना निवेश बाहर भी निकाल सकते हैं. अगर आपने म्यूचुअल फंड निवेश पर विचार कर लिया है तो इन बातों पर ध्यान दें.

सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करें – म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक है जैसे – रिटायरमेंट फंड, बच्चों की शिक्षा, बच्चों की शादी, घर खरीदना, कार खरीदना, छुट्टियों के लिए आदि.

म्यूचुअल फंड का प्रकार – आप कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, उस हिसाब से म्यूचुअल फंड प्रकारों का चुनाव करें – जैसे लम्बी निवेश अवधि के लिए इक्विटी फंड को चुनें, मध्यम अवधि के लिए डेट फंड व छोटी अवधि के लिए लिक्विड फंड का चुनाव करें. अगर निवेश संबंधित कीसी तरह की समस्या है तो एक्सपर्ट की सलाह लें.

बेहतर फंड का चुनाव – म्यूचुअल फंड्स के पिछले रिटर्न पर नजर डालें, जरुरत और जोखिम क्षमता के अनुसार लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप, स्मॉल कैप फंड का चुनाव करें, इक्विटी, डेट और लिक्विड फंड का चुनाव करें.

निवेश मोड़ – अपनी धन क्षमता के अनुसार एकमुश्त निवेश या एसआईपी के जरिये निवेश का चुनाव करें.

यह पढ़ें : अब तक का बेस्ट म्यूचुअल फंड, 10 हजार बना 2 लाख

म्यूचुअल फंड निवेश की लागत

  • टोटल एक्सपेंस रेशियों फंड का अनुपातिक व्यय अनुपात है जो NAV से हर दिन वसूला जाता है, आप म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान में निवेश कर इस चार्ज को बचा सकते हैं.
  • किसी सलाहकार की मदद लेते हैं तो एक बार का सलाहकार शुल्क व लेनदेन शुल्क लग जाता है जोकि सेबी द्वारा अनुमोदित है
  • इक्विटी फंड व इक्विटी हाइब्रिड फंड में लेनदेन मूल्य के 0.001% पर प्रतिभूति लेनदेन टैक्स लगाया जाता है जोकि डेट फंड में लागु नहीं होता
  • इक्विटी व डेट म्यूचुअल फंड की कोई भी खरीदी पर 0.005% स्टांप ड्यूटी लगता है
  • इसके अलावा अधिकतर म्यूचुअल फंड में एग्जिट लोड चार्ज भी होता है

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply