एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस का तोहफा, SBI Automotive Opportunities Fund

You are currently viewing एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस का तोहफा, SBI Automotive Opportunities Fund

एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस के प्रबंध निदेशक समशेर सिंह कहते हैं कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोबोमाइल बाजार है, ऐसे में भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र एक आकर्षक अवसर है, घरेलु मांग एवं बढ़ते आयात को देखते हुए इलेक्ट्रिक सेगमेंट और लॉजिस्टिक एवं यात्री परिवहन में इसका विकास हो सकता है.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए SBI Mutual Fund House ने अपने नए ऑफर यानी एनएफओ एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फंड (SBI Automotive Opportunities Fund) को लांच कर दिया है.

SBI Automotive Opportunities Fund

यह एक ओपन इंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड एनएफओ है जोकि ऑटोमोटिव और संबद्ध बिजनेस इक्विटीज थीम पर आधारित है, इस स्कीम का बेंचमार्क Nifty Auto TRI होगा, फंड मैनेजर – तन्मय देसाई और प्रदीप केसवन संयुक्त रुप से होंगें. यह NFO बीते कल 17 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चूका है जोकि 31 मई 2024 तक बंद होगा.

न्यूनतम निवेश राशि

इस एनएफओ में कम से कम 5,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है, इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, मंथली एसआईपी के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपया है इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा जोकि कम से कम छह महीने के लिए है और न्यूनतम 500 रुपये और 1 रुपये के मल्टीपल में उसके बाद कम से कम 12 महीने के लिए है.

एग्जिट लोड चार्ज

फंड की किसी अन्य स्कीम से खरीदी गई या स्विच की गई इकाइयों को अलॉटमेंट डेट से एक साल के भीतर रिडीम करते हैं तो लागू NAV का 1 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज देना होगा, वहीँ अगर अलॉटमेंट डेट से एक साल के बाद निवेश भुनाते हैं तो एग्जिट लोड भार शून्य होगा.

क्या होगी निवेश रणनीति

फंड मैनेजर एक्टिव मैनेजमेंट स्टाइल अपनाते हुए रिटर्न को अनुकूलित करने के लिए बॉटम अप दृश्टिकोण से स्टॉक चुनेगा, स्कीम अलग-अलग मार्केट कैप वाले शेयरों में निवेश कर डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो बनाएगा.

कीन्हे करना चाहिए निवेश

ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन करना चाहते हैं, तथा ऑटोमोटिव और इससे जुड़े क्षेत्रों के ग्रोथ का लाभ उठाना चाहते हैं इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply