बजाज के नए फंड ऑफर से कमाई का मौका, 500 रुपया मिनिमम निवेश

You are currently viewing बजाज के नए फंड ऑफर से कमाई का मौका, 500 रुपया मिनिमम निवेश

नमस्कार, एक लम्बे समय अंतराल के बाद उपस्थिति क्षमा प्रार्थी हूँ, यहाँ हम Bajaj Finserv Mutual Fund के नए NFO बजाज फिनसर्व मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड (Bajaj Finserv Multi Asset Allocation Fund) के विषय में चर्चा करने वाले हैं, यह हाइब्रिड कैटेगरी में एक मल्टी एसेट एलोकेशन फण्ड है.

बजाज फिनसर्व मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड NFO का सब्सक्रिप्शन 13 मई 2024 से खुल चूका है, इस एनएफओ को 27 मई 2024 तक सब्स्क्राइब किया जा सकता है.

इस ओपन इंडेड इक्विटी स्कीम का उद्देश्य बाजार निवेश के माध्यम से निवेशकों को डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो प्रदान करना है.

महज 500 रुपये से शुरु निवेश

एसेट मैनेजमेंट कंपनी बजाज फिनसर्व के अनुसार इस एनएफओ में कम से कम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं, इसके पश्चात 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा, फंड के बेंचमार्क की बात करें तो Nifty 50 TRI 65% के लिए, Nifty शॉट ड्यूरेशन डेट इंडेक्स 25% के लिए और सोने की घरेलु कीमतें 10% के लिए होगा.

इस स्कीम के लिए फंड मैनेजर की बात करें तो इक्विटी के लिए निमेश चंदन/सौरभ गुप्ता होंगें, फिक्स्ड इनकम के लिए निमेश चंदन और सिद्धांत चौधरी होंगें वहीँ कमोडिटी के लिए विनय बाफना होंगे.

image 2

फंड हॉउस के CEO गणेश मोहन के अनुसार, बजाज फिनसर्व मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड निवेशकों को एक ही निवेश के जरिये अलग-अलग एसेट क्लास तक पहुंचने का मौका देगा, यह देश का पहला मल्टी एसेट फंड होगा जो लाभांश रणनीति (Dividend Yield Strategy) का पालन करेगा, फंड का उद्देश्य निवेशकों को स्टेब्लिटी और ग्रोथ देना है.

कौन कर सकता है निवेश

वे निवेशक जो फिक्स्ड इनकम उत्पन्न करना चाहते हैं, उसके लिए यह बेस्ट स्कीम है क्योंकि स्‍कीम के जरिए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स, डेट और डेट डेरिवेटिव्स और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, गोल्ड ईटीएफ, सिल्वर ईटीएफ, एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स और आरईआईटी और इनविट की यूनिट्स में निवेश होगा, आबंटन तारीख से 1 साल के बाद निवेश भुनाने पर किसी तरह का एग्जिट लोड चार्ज नहीं होगा.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply