जून 2024 में निवेश के लिए बेस्ट मिड कैप फंड

You are currently viewing जून 2024 में निवेश के लिए बेस्ट मिड कैप फंड

बीते कुछ महीनों में मिड कैप शेयरों ने जबरजस्त तेजी दिखाई है, निवेशकों ने मिडकैप फंड्स में निवेश कर अच्छा-खासा मुनाफा कमाया, अगर साल 2023 की बात करें तो मिडकैप शेयरों ने 32.23 फीसदी का औसत रिटर्न दिया, इससे साफ होता है की मिड कैप फंड्स के प्रति निवेशकों का रुझान क्यों बढ़ा है.

मिड कैप म्यूचुअल फंड के जरिये मिड साइज के स्टॉक में निवेश किया जाता है, सेबी नियम के अनुसार 5,000 करोड़ से ऊपर की सम्पत्ति और 20,000 करोड़ से नीचे की संपत्ति वाली कम्पनियाँ मिड कैप कम्पनियाँ है, लार्ज कैप की तुलना में मिड कैप अधिक रिस्की और अधिक रिटर्न वाला होता है, हालाँकि यह स्मॉल कैप की तुलना में कम रिस्की है, मिड कैप कंपनियों के पास भरपूर मौका होता है, ये भविष्य की लार्ज कैप कम्पनियाँ शाबित हो सकती है.

चूंकि मिड कैप कंपनियों के स्टॉक लार्ज के मुकाबले अधिक अस्थिर होते हैं, इन्हे जोखिम भरा माना जाता है, एक निवेशक होने के नाते मिड कैप म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले आपको सभी पहलुओं की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए,

मिड कैप फंड में निवेश पर विचार तभी करें जब आप अधिक जोखिम वहन कर सकते हों, इसके अलावा आपके पास निवेश के लिए 7 से 10 साल का पर्याप्त समय हो.

अगर आप तुरंत लाभ की दृष्टि से निवेश करना चाहते हैं तो अन्य विकल्प की तलाश करें, निवेश के दौरान अस्थिरता आ सकती है इसलिए नुकसान के लिए भी तैयार रहें.

अगर आप Mid Cap Mutual Funds में निवेश को लेकर पूरी तरह आस्वस्त हैं तो यहाँ कुछ फंड्स के बारे में बताया गया है इनपर नजर डाल सकते हैं, याद रखें यह कोई निवेश सलाह नहीं है केवल फंड्स के परफॉर्मेस का विश्लेषण करना इस आर्टिकल का उद्देश्य है.

Mid Cap Funds3 Year Return7 Year Return10 Year Return
Axis Midcap Fund19.90%18.88%17.64%
PGIM India Midcap Opportunities Fund15.81%16.45%16.28%
Invesco India Mid Cap Fund21.28%17.57%18.33%
Kotak Emerging Equity Fund21.08%17.30%20.41%
Tata Midcap Growth Fund22.34%17.25%18.69%

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply