MF Investment : जून 2024 में निवेश के लिए Best फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड

You are currently viewing MF Investment : जून 2024 में निवेश के लिए Best फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड

बहुत से म्यूचुअल फंड निवेश बाजार के उतार-चढाव को लेकर चिंतित हैं, खासकर नए और अनुभवहीन निवेशक, उन्हें बाजार की चाल का अंदाजा नहीं है साथ ही उन्हें यह नहीं पता की कब लार्ज कैप फंड में निवेश करें, कब मिड कैप और कब स्मॉल कैप में, बाजार कब कैसी चाल-चले और निवेशक किस फंड में स्विच करे यह असमंजस भरा है.

ऐसे में फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Mutual Fund) में निवेश बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह आमतौर पर लम्बी अवधि के निवेश के लिए दी जाती है, निवेशक अगर 5 से 7 साल के लिए निवेश करना चाहता है तो इस श्रेणी से काफी बढ़िया रिटर्न बना सकता है.

फ्लेक्सी कैप फंड में फंड मैनेजर बाजार की चाल के अनुसार निवेश करते हैं, वे स्वतंत्र रुप से किसी भी सेक्टर/थीम में अपनी इक्षा के अनुसार निवेश कर सकते हैं.

Daily SIP : रोजाना इनकम वाले कर सकते हैं डेली एसआईपी, डालने होंगें इतने रुपये

जैसा की हमने बताया Flexi Cap Fund में फंड मैनेजर अपने अनुसार किसी भी कैटेगरी में निवेश कर सकता है, अगर लार्ज कैप कैटेगरी में अधिक रैली की संभावना है तो फंड मैनेजर उस कैटेगरी में संपत्ति का अधिकांश हिस्सा निवेश कर सकता है, यही नियम मिड कैप और स्मॉल कैप में भी लागू है. निवेशकों को फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश के लिए अधिक छान-बीन की आवश्यकता है क्योंकि ये अधिक जोखिम वाले होते हैं.

अगर आप फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड में निवेश का विचार कर रहे हैं तो नीचे बताये गए टॉप फंड्स का विश्लेषण कर सकते हैं, परन्तु ध्यान रखें फंड के पिछले रिटर्न से उसके आने वाले रिटर्न का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, यह केवल जानकारी मात्र के लिए हैं, कृपया इसे निवेश सलाह ना समझें.

Best flexi cap schemes

फंड 1 साल रिटर्न 3 साल रिटर्न 5 साल रिटर्न 10 साल रिटर्न
पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड 36.83%20.99%24.97%18.31%
यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड 20.58%8.61%13.81%13.55%
पीजीआइएम इण्डिया फ्लेक्सी कैप फंड 24.78%13.18%19.97%14.97% (7YR)
आदित्य बिरला सन लाइट फ्लेक्सी कैप फंड 37.21%16.18%14.00%15.04%
एसबीआई फ्लेक्सी कैप फंड 29.31%15.23%13.69%15.61%
केनरा रोबेको फ्लेक्सी कैप फंड 33.37%16.59%16.01%14.52%

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join शेयर बाजार म्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply