Top 10 टैक्स सेविंग फंड, 20 साल में मिला तगड़ा एनुअल रिटर्न

You are currently viewing Top 10 टैक्स सेविंग फंड, 20 साल में मिला तगड़ा एनुअल रिटर्न

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानी ELSS फंड म्यूचुअल फंड की वह कैटेगरी है, जो बाजार से High Return के साथ एक वित्त वर्ष में आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट प्रदान करता है. टॉप 10 टैक्स सेविंग फंड की बात करें तो लम्बे समय में 20 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिला है, हालांकि छोटी अवधि में भी ये फंड्स रिटर्न मशीन शाबित हुए हैं.

ELSS फंड्स 3 साल के लॉक इन पीरियड के साथ आते हैं, यानी 3 साल के भीतर आप अपने यूनिट्स रिडीम या स्वीच नहीं कर सकते. सेबी नियमों के अनुसार ईएलएसएस फंड का कम से कम 80% हिस्सा इक्विटी (शेयर्स) में निवेश किया जाता है, इस फंड की खासियत की बात करें तो इसका टैक्स सेविंग फीचर्स है, जिसके तहत 1 वर्ष में 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट प्राप्त किया जा सकता है. वहीं लॉक इन पीरियड के चलते लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन का मौका मिलता है.

ये रहे High Return वाले Tax Saving Fund

अगर आप ऐसे निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं जो टैक्स छूट के साथ-साथ हाई रिटर्न का फायदा दे तो यहाँ दिए गए टॉप 10 टैक्स सेविंग फंड में विचार कर सकते हैं, फंड्स के रिटर्न की बात करें तो 20 वर्षों में औसत 20 फीसदी तक का सालाना रिटर्न प्राप्त हो चूका है, चलिए ELSS फंड्स की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

ELSS फंड20 साल का रिटर्न
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड20.36 फीसदी सालाना रिटर्न
केनरा रोबेको ELSS टैक्स सेवर फंड19.60 फीसदी सालाना रिटर्न
एचडीएफसी ELSS टैक्स सेवर फंड18.65 फीसदी सालाना रिटर्न
ICICI प्रु. ELSS टैक्स सेवर फंड18.58 फीसदी सालाना रिटर्न
फ्रेंकलिन इण्डिया ELSS टैक्स सेवर फंड18.34 फीसदी सालाना रिटर्न
टाटा ELSS टैक्स सेवर फंड17.13 फीसदी सालाना रिटर्न
टॉरस ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड16.93 फीसदी सालाना रिटर्न
क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड16.84 फीसदी सालाना रिटर्न
सुंदरम ELSS टैक्स सेवर फंड15.95 फीसदी सालाना रिटर्न
एबीएसएल ELSS टैक्स सेवर फंड15.59 फीसदी सालाना रिटर्न

एसआईपी निवेश पर भी बढ़िया रहा रिटर्न

अगर आप मासिक इनकम प्राप्त करते हैं तो हर महीने एक निश्चित राशि के साथ एसआईपी में निवेश शुरु कर सकते हैं, इससे बाजार उतार चढाव का खतरा भी कम होता है और लम्बे वक्त में बड़ा से बड़ा कार्पस तैयार हो जाता है. नीचे दिए गए ELSS योजनाओं की बात करें तो 20 वर्षों के दौरान 13.50 फीसदी से 17.52 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है.

ELSS फंड20 वर्ष का एसआईपी रिटर्न
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड17.52% सालाना रिटर्न
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड16.80% सालाना रिटर्न
फ्रेंकलिन इण्डिया ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड16.51% सालाना रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रु, ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड15.91% सालाना रिटर्न
टाटा ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड15.75% सालाना रिटर्न
एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड15.66% सालाना रिटर्न
सुंदरम ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड14.72% सालाना रिटर्न
टॉरस ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड14.51% सालाना रिटर्न
एबीएसएल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड13.82% सालाना रिटर्न
यूटीआई ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड13.50% सालाना रिटर्न

ELSS फंड के बारे में

  • ELSS फंड निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की सीमा में टैक्स छूट मिलता है
  • 3 साल का लॉकइन पीरियड लम्बे समय तक अनुसाशित निवेश में बने रहने के लिए प्रेरित करते हैं, बाजार उठा-पटक में प्रभावित हुए बिना निवेश करने की सुविधा देता है.
  • 20 वर्षों के लम्बी अवधि में कई फंड्स ने 20 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, जोकि लॉग टर्म में टैक्स बचत और वेल्थ क्रिएशन का अच्छा कॉम्बिनेशन है.
  • एकमुश्त निवेश या एसआईपी के जरिए निवेश करने का लचीलापन प्राप्त होता है, एसआईपी सरल और सुरक्षित तरीका है, निवेश में लम्बे समय तक बने रहने के लिए.
  • डायवर्शिफाई पोर्टफोलियो, अलग-अलग सेक्टर में निवेश से पोर्टफोलियो में विविधता बना रहता है.

ELSS फंड में कीन्हे करना चाहिए निवेश

जैसा की हमने बताया, वे निवेशक जो टैक्स सेविंग प्लान करना चाहते हैं साथ ही लॉन्ग टर्म में संपत्ति बनाना चाहते हैं ईएलएसएस फंड में निवेश कर सकते हैं, एसआईपी के जरिये मजबूत पोर्टफोलियो बनाने और अपने सभी वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह बेस्ट फंड है, हालांकि इक्विटी फंड्स होने के वजह से इसमें निवेश जोखिम शामिल है, इसके अलावा फंड्स का पिछला रिटर्न इस बात की गारंटी नहीं है की यह आगे भी ऐसा परफॉर्म करे, इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply