अगर आप अपने पोर्टफोलियो में कुछ गिने चुने म्यूचुअल फंड को शामिल करना चाहते हैं तो फंड्स के चुनाव पर विशेष ध्यान दें, कई बार फंड्स लम्बी निवेश अवधि के बाद भी निगेटिव या अपेक्षाकृत कम रिटर्न दे जाते हैं. ऐसे में इस तरह के फंड्स से निपटने के लिए, चुनाव से पहले बेहतर रिसर्च की आवश्यकता है.
HSBC Brazil Fund
इस स्कीम का उद्देश्य एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स (एचजीआईएफ) ब्राजील इक्विटी के शेयरों में निवेश कर लम्बी अवधि में वेल्थ क्रिएट करना है. फंड मुख्य रुप से विदेशी कंपनियों में निवेश करती है.
- 5 साल की अवधि में इस स्कीम ने -3.09% का निगेटिव रिटर्न दिया है
- इस साल यह स्कीम -9.12% तक निवेशकों का पैसा डूबा चूका है.
- 10 साल की अवधि में भी स्कीम ने -2.00% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
PGIM India Emerging Market Equity Fund
इस फंड के माध्यम से भी विदेशी इक्विटी में निवेश होता है, यह स्कीम यूरोपियन इकनॉमिक और मॉनेटरी यूनियन के सदस्य द्वारा जारी किए गए इक्विटी में फ़ंड में निवेश करता है, स्कीम का उद्देश्य लम्बी निवेश अवधि में उच्च रिटर्न हासिल करना है.
- 5 साल की अवधि में फंड का रिटर्न 0.83% रहा है
- वहीँ 3 साल की अवधि में इस योजना ने -7.79% का निगेटिव रिटर्न दिया है.
- 10 साल की अवधि में रिटर्न 0.37% रहा है.
Franklin India Feeder – Templeton European Opportunities Fund
यह योजना फ्रैंकलिन यूरोपियन ग्रोथ फंड में निवेश करता है, स्कीम का मुख्य उद्देश्य यूरोपियन देशों के इक्विटी में निवेश करना है, योजना लॉन्ग टर्म में उच्च रिटर्न प्राप्त करना चाहती है.
- 5 साल में इस योजना ने महज 0.73 फीसदी का रिटर्न दिया है
- इस साल यह स्कीम -1.79 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दे चूका है
- वहीं 3 साल में इस योजना का रिटर्न 1.99 फीसदी रहा है.
मार्च 2024 पॉजिटिव रिटर्न वाले 7 म्यूचुअल फंड कैटेगरी
DSP World Agriculture Fund
इस योजना मुख्य रुप से ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स – वर्ल्ड एग्रीकल्चर फंड की इकाइयों में निवेश करता है, इसके अलावा तरलता व आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समय-समय पर मनी मार्केट सिक्योरिटीज और/या डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड की मनी मार्केट/लिक्विड योजना में भी निवेश करता है.
- इस योजना ने 5 साल में 2.21% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है
- 3 साल की अवधि में स्कीम का रिटर्न -7.71% निगेटिव रहा है
- इस साल यह -2.17% का निगेटिव रिटर्न दे चूका है
Franklin Asian Equity Fund
यह योजना मुख्य रुप से विदेशी कंपनियों के शेयर में निवेश करता है, योजना का लक्ष्य जापान को छोड़कर एशियाई कंपनियों/क्षेत्रों में निवेश से मध्यम समय व लम्बे समय में बेहतर रिटर्न जनरेट करना है.
- 5 साल में स्कीम ने 3.12% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है
- 3 साल में इस योजना ने -6.84% का निगेटिव रिटर्न दिया है
- 10 साल में इस स्कीम ने 6.06 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
यह विश्लेषण सभी तरह के इक्विटी फंडों का आंकलन करके लिया गया है, हालाँकि कुछ फंडों को विश्लेषण से दूर रखा गया है जैसे कि ELSS फंड, इन स्कीमों के 5 वर्ष के रिटर्न को मुख्य तौर पे फोकस किया गया है. यहाँ केवल 5 म्यूचुअल फंड्स को दर्शाया गया है, जोकि कम या निगेटिव रिटर्न से हैरान करने वाले हैं, वह भी तब जब शेयर बाजार अपने रिकार्ड उचाई की ओर है.
एक्सपर्ट के अनुसार फंड जोखिम व बाजार उतार-चढाव इस बात पर जोर देता है की अपने पोर्टफोलियो में 5 से 6 म्यूचुअल फंड शामिल करें.
यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे निकालें, यहाँ देखें ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.