Best Investment : बस 3 साल तक करें निवेश और घर ले आएं 2.5 लाख की बाइक

You are currently viewing Best Investment : बस 3 साल तक करें निवेश और घर ले आएं 2.5 लाख की बाइक

मंहगाई साल-दर-साल बढ़ रही है बाइक की कीमते भी, ना जाने कितने ही लोग अपनी ड्रीम बाइक खरीदने का सपना देखते हैं और पैसों की कमी की वजह से नहीं खरीद पाते, सालों तक पैसे बचाने के बावजूद इतना पैसा इकठ्ठा नहीं हो पाता की एक मंहगी बाइक खरीद सके, ऐसे में जरुरत है स्मार्ट इन्वेस्टिंग की ताकि वह आपके लिए बेहतर रिटर्न उत्पन्न कर सके और आप अपनी सपनों की बाइक आसानी से खरीद सको.

अगर आपके पास फंड कमी है हर हर महीने छोटीह-छोटी बचत करें और इस बचत को 3 साल तक म्यूचुअल फंड में निवेश करें, म्यूचुअल फंड ही क्यों? आज के समय में निवेश के कई सारे साधन मौजूद है, परन्तु आप जानते होंगें कि निवेश के इन तरीकों से 4, 5 , 7 और 8, कभी-कभी 9 फीसदी से अधिक का रिटर्न नहीं मिलता. ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेश एक उचित तरीका है, जहाँ से 15, 18, 20 फीसदी तक रिटर्न बनाया जा सकता है.

शेयर बाजार में डायरेक्ट निवेश भी आपको बहुत कम समय में मालामाल कर सकता है परन्तु इसके लिए बहुत अधिक अनुभव की जरुरत है. बिना अनुभव आप अपना सारा पैसा गवां सकते हैं, इसके अलावा शेयर बाजार निवेश के लिए एक साथ बड़े अमाउंट की आवश्यकता होगी, परन्तु म्यूचुअल फंड के साथ ऐसा नहीं है. आप एसआईपी (SIP) के जरिये हर महीने छोटी-छोटी राशि का निवेश भी कर सकते हैं.

यह पढ़ें : 5 साल में सबसे ख़राब रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड निवेश की करें शुरुवात

म्यूचुअल फंड पैसे को ग्रो करने का बेस्ट तरीका है, आप एकमुश्त या एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश का लाजवाब तरीका है जो कम्पाउंडिंग का तगड़ा फायदा देता है. म्यूचुअल फंड रिटर्न की कोई लिमिट नहीं होती यह कम ज्यादा होते रहता है, एक साल की अवधि में म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न 70, 75 फीसदी तक भी चले जाते हैं. इसके अलावा म्यूचुअल फंड में 100, 500 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं. परन्तु अधिक रिटर्न के लिए आपको निवेश राशि बढ़ानी चाहिए.

मंथली 5,473 रुपये का करें एसआईपी

अगर आप 2.5 लाख कीमत तक की बाइक खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो SIP कैलकुलेशन के हिसाब से आपको हर महीने 5,473 रुपये का निवेश करना होगा, 15 फीसदी सालाना रिटर्न की दर से 52,972 रुपये के निवेश पर 1,97,028 रुपया ब्याज प्राप्त होगा, इस प्रकार 3 साल की अवधि में 2,50,000 लाख रुपये की मेच्योरिटी राशि प्राप्त हो जाएगी.

यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड से पैसे कैसे निकालें, यहाँ देखें ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply