पेश है 6 टाटा इंडेक्स फंड, जाने इनकी खासियत

You are currently viewing पेश है 6 टाटा इंडेक्स फंड, जाने इनकी खासियत

Tata Mutual Fund : टाटा म्यूचुअल फंड हॉउस ने 6 नए इंडेक्स फंड को लांच कर दिया है, NFO का सब्सक्रिप्शन 22 अप्रैल तक चलेगा, नए फंड्स लांचिंग से टाटा म्यूचुअल फंड के पैसिव फंड्स में बढ़ोतरी हुई है. इन NFOs में न्यूनतम 5000 रुपये से निवेश शुरु किया जा सकता है.

खास बात यह है कि इन फंडों में 3 फंड्स ऐसे हैं जो म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में पहली बार लांच किये गए हैं. टाटा AMC ने NIFTY Indices के साथ मिलकर नए फंडों के लिए बेंचमार्क बनाये हैं. NIFTY Indices निफ्टी की सब्सडियरी है जोकि इंडेक्स प्रोवाइडर है. नए लॉन्च फंडों में Tata Nifty Auto Index Fund, Tata Nifty Realty Index Fund, Tata Nifty Financial Services Index Fund, Tata Nifty MidSmall Healthcare Index Fund आदि शामिल है.

3 फंड म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में पहली बार

image 6

टाटा एएमसी द्वारा पेश किये गए इंडेक्स फंडों में 3 फंड्स इंडस्ट्री में पहली बार लांच किये गए हैं, जोकि टाटा मिडस्माल हेल्थकेयर इंडेक्स फंड, टाटा निफ़्टी 500 मिडकैप इण्डिया मैनुफेक्चरिंग 50:30:20 इंडेक्स फंड, टाटा निफ़्टी 500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20 है, टाटा इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट के हेड आनंद वरदराजन का कहना है कि ये फंड लम्बी अवधि में बढ़िया मौका ऑफर कर रहे हैं. जैसे की रियल स्टेट के क्षेत्र में एक दसक बाद रौनक नजर आ रही है, इसी तरह ऑटो के क्षेत्र में भी टेक्नोलॉजी को लेकर बड़ा बदलाव नजर आ रहा है.

हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश का मौका

image 7

वरदराजन कहते हैं कि हेल्थकेयर इंडेक्स फंड स्मॉल कैप और मिडकैप कंपनियों पर आधारित है. जिसमे कई तरह के मोके हैं जैसे की हॉस्पिटल, फार्मा, डायग्नोस्टिक्स आदि, इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में रेल्वे, हाइवे और इलेक्टिफिकेशन की तेज गति देखी जा सकती है. वहीँ मैनुफेक्चरिंग में चाइना प्लस वन, पी एल आई जैसी योजनाओं की देश में मैनुफेक्चरिंग गतिविधि बढ़ रही है. एक निवेशक के तौर पे यह ध्यान रखना आवश्यक है कि कहां पैसे बनाने के मोके हैं.

इंडेक्स फंड में चुनिंदा शेयर शामिल

इंडेक्स फंड में चुनिंदा स्टॉक जैसे मिड कैप, लार्ज कैप और स्मॉल कैप स्टॉक शामिल है, ये स्टॉक Nifty 500 Index का हिस्सा होते हैं. अगर वेटेज की बात करें तो लार्ज कैप में 50 फीसदी, मिड कैप में 30 फीसदी और स्मॉल कैप में 20 फीसदी वेटेज तय है. मार्च के आखिरी तक इस इंडेक्स में 75 स्टॉक थे, जिसमे लार्ज कैप के 15 स्टॉक, मिड कैप के 25 स्टॉक और स्मॉल कैप के 35 स्टॉक शामिल है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply