BHEL Share Price : यदि आपने BHEL Ltd के शेयरों में अपना पैसा लगाया है तो आपके लिए बड़ी खबर है। अनुमान लगाया जा रहा की आने वाले दिनों में BHEL Ltd के शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। फिलहाल 16 जनवरी 2024 की शाम को इसके शेयर लगभग 1 फीसदी उछाल के साथ 203.25 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। वही ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाते हुए 300 रुपए कर दिया है।
यह पढ़ें : आज ही खरीद लो यह एनर्जी स्टॉक, भाव जाने वाला है 130 रुपये के पार, 32 रुपये में आया था IPO
शेयर जायेगा ₹300 तक
ब्रोकरेज को यह उम्मीद है की वित्तीय वर्ष 2024 में BHEL की कुल ऑर्डर वैल्यू 65 हजार करोड़ रुपए को टच कर सकती है। वही आने वाले कुछ सालों में BHEL के सकल मार्जिन में वर्तमान स्तर से 300 अंकों तक का सुधार भी देखने को मिल सकता है। इसके साथ बड़ा ऑर्डर होने की वजह से एक्जीक्यूशन में 30% से 40% तक सुधार की उम्मीद है। साथ ही बताना चाहेंगे की आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की तरफ से BHEL Ltd के लिए सबसे अधिक 300 रुपए का टारगेट दिया गया है।
दूसरे ब्रोकरेज के अनुसार
जनवरी 2024 महीने के शुरुआत में ही अन्य ब्रोकरेज एंटीक ब्रोकिंग ब्रोकरेज की तरफ से बीएचईएल के शेयरों को 230 रूपए का टारगेट प्राइस दिया गया था। वही इस स्टॉक के ऊपर अपनी नज़र बनाए रखने वाले 18 एनालिस्ट में से 5 द्वारा इस शेयर को Buy Rating दी गई थी। वही बाकी एनालिस्ट की तरफ से Sale रेटिंग दी रही थी जिसमे जेफरीज, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज और CLSA भी शामिल है।
यह पढ़ें : रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे ये 3 PSU Stocks, ताबड़तोड़ हो रही शेयरों की बिक्री, जाने क्या है कारण
शेयर का हाल
पिछले 1 महीने में BHEL लिमिटेड के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी, 6 महीने में 118 फीसदी से अधिक का उछाल जबकि 1 साल में 154 फ़िसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वही 5 सालों में 186 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों को दे चुका है। वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस अभी तक 204 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 66.30 रुपए है।
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें