आज ही खरीद लो यह एनर्जी स्टॉक, भाव जाने वाला है 130 रुपये के पार, 32 रुपये में आया था IPO

You are currently viewing आज ही खरीद लो यह एनर्जी स्टॉक, भाव जाने वाला है 130 रुपये के पार, 32 रुपये में आया था IPO

आए दिन मार्केट में कोई न कोई स्टॉक चर्चा का विषय बना रहता है। ठीक इसी तरह से आजकल एक एनर्जी स्टॉक चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके बारे में आगे आपको बताया गया है। साथ ही आपसे अनुरोध रहेगा की ऐसी ही दिलचस्प जानकारियों के लिए हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम कम्युनिटी का हिस्सा जरूर बने। आइए इस एनर्जी स्टॉक के बारे में जाने।

सोमवार यानी की बीते कल हफ्ते के पहले करोबारी दिन Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd (IREDA) के शेयरों में 10 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। इंट्रा डे के समय कंपनी के शेयर 122 रुपए तक जा पहुंचे थे। जबकि बीते 3 दिनों में शेयरों में 20% का भारी उछाल आया है। हालांकि आज 16 जनवरी 2024 की शाम को इसके शेयर लगभग 2 फीसदी गिरावट के चलते 119 रुपए के भाव पर बंद हुए थे।

यह पढ़ें : रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे ये 3 PSU Stocks, ताबड़तोड़ हो रही शेयरों की बिक्री, जाने क्या है कारण

लेकिन कारोबारी के दौरान दिन में शेयर 127 रुपए का आंकड़ा छूने में यह शेयर कामयाब रहा था। इसके साथ ही यह इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस बन गया है। वही इस शेयर का अभी तक का 52 वीक लो प्राइस 50 रुपए है। बताना चाहेंगे की IREDA का IPO 2023 नवंबर में आया था। वही इस कंपनी का मार्केट कैप 32000 करोड़ रुपए से अधिक है। 

मिला नया टारगेट 

जिस प्रकार की तेजी इस शेयर में देखने को मिल रही है उस हिसाब से मार्केट एक्सपर्ट भी इस एनर्जी स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे है।  आपको बताना चाहेंगे की टिप्स2ट्रेड के अभिजीत जी ने इस शेयर का स्ट्रांग रेजिस्टेंस 131 रुपए पर बताया है। जबकि 131 रुपए से 133 रुपए का टारगेट उन्होंने इस शेयर को दिया है। प्रभूदास लीलाधर के द्वारा भी यही टारगेट प्राइस इस शेयर को दिया गया है।

IREDA के तिमाही नतीजे

यदि हम कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे देखें तो कंपनी के PAT यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में इजाफा हुआ है। यह 54% वृद्धि के साथ 285 करोड़ रुपए रहा था जो की इससे बीते वर्ष की समान तिमाही के दौरान 185 करोड़ रुपए रहा था। वही कुल आय में 49% की वृद्धि हुई थी और यह 1176.96 करोड़ रुपए रहा था जबकि सितंबर 2022 तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 791.56 करोड़ रुपए था।

यह पढ़ें : लॉन्ग टर्म में धुंआधार कमाई के लिए 5 तगड़े शेयर, यहां जाने शेयरों के नाम सहित टारगेट प्राइस

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply