रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे ये 3 PSU Stocks, ताबड़तोड़ हो रही शेयरों की बिक्री, जाने क्या है कारण

You are currently viewing रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे ये 3 PSU Stocks, ताबड़तोड़ हो रही शेयरों की बिक्री, जाने क्या है कारण

PSU Stocks : आज मंगलवार 16 जनवरी 2024 को शेयर बाजार में Mazagon Dock Shipbuilders Ltd, Indian Railway Finance Corp Ltd और Rail Vikas Nigam Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। Mazagon Shipbuilders के शेयर ने 6 फीसदी उछाल के साथ अपना नया 52 वीक हाई प्राइस बना लिया है। इन सभी शेयरों में 42 फीसदी तक की तेजी इस साल आई है। 

इन शेयरों में तेजी का कारण यह है कि उम्मीद ऐसी लगाई जा रही है केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार आने वाली है। बीते वर्ष हुए हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में विधानसभा चुनावों में BJP की हुई जबरदस्त वापसी के चलते एक बार फिर से यह उम्मीद लगाई जा रही है की केंद्र में मोदी सरकार की वापसी होने वाली है। 

साथ ही केंद्र में फिर से बीजेपी सरकार की वापसी से पीएसयू स्टॉक्स में इसलिए तेजी का माहौल बना हुआ है क्योंकि कैपिटल एक्सपेंडिचर की रफ्तार इससे बनी रहेगी। जब से यह उम्मीद बढ़ती जा रही है की केंद्र में मोदी सरकार आने वाली है तब से PSU Stocks को लेकर माहौल भी सकारात्मक बन गया है। वही BSE PSU इंडेक्स में 55 फीसदी का उछाल बीते वर्ष 2023 में आया था जबकि 18.74 फीसदी उछाल सेंसेक्स में आया था।

यह पढ़ें : लॉन्ग टर्म में धुंआधार कमाई के लिए 5 तगड़े शेयर, यहां जाने शेयरों के नाम सहित टारगेट प्राइस

इन सबके अलावा Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के ऑर्डरबुक की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी के पास 35 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक और यदि वित्तीय वर्ष 2024 में 3 अतिरिक्त सबमरीन को मंजूरी मिल जाती है तो ऑर्डरबुक और भी मजबूत हो जायेगा। कंपनी द्वारा निर्यात के विषय में ब्राजील, श्रीलंका, दक्षिण अमेरिका आदि से भी बातचीत की जा रही है।

जबकि निजी सेक्टर से कंपनी उभरती आधुनिक तकनीकों के लिए बात कर रही है। इन सबकी वजह से इस पीएसयू स्टॉक में तेजी आई है। आज इंट्रा डे के दौरान कंपनी के शेयर करीबन 6 फीसदी उछाल के चलते 2492 रुपए के रिकॉर्ड पर आ गए है। वही इस शेयर का 52 वीक लो प्राइस 612 रुपए है। 

IRFC के बारे में बात की जाए तो बाजार बंद होने के बाद लगभग 10 फीसदी उछाल के साथ शेयर 142.30 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे। इससे पहले कारोबार के दौरान इंट्रा डे के समय शेयर 13 फीसदी की तेजी के साथ 146.49 रुपए के लेवल पर चला गया था। वही सालभर पहले तारीख 28 मार्च 2023 को इस शेयर का भाव मात्र 25.45 रुपए था। 

साथ ही RVNL के शेयर भी 5 फीसदी उछाल के चलते रिकार्ड 52 वीक हाई स्तर 231.80 रुपए तक चले गए थे। इस शेयर का 52 वीक लो प्राइस 56.05 रुपए है। पिछले 6 महीने में 87 फीसदी का रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों को दे चुका है।

यह पढ़ें : Yes Bank वालों सुन लो, 4 साल बाद पहुंचा शेयर 26 रुपये के पार, शेयरों की खरीदारी बढ़ी

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply