Best Investment : इस फंड ने किया कमाल, 10 हजार रुपये की एसआईपी 5 साल में हो गए 19 लाख

You are currently viewing Best Investment : इस फंड ने किया कमाल, 10 हजार रुपये की एसआईपी 5 साल में हो गए 19 लाख

क्या आप ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम की तलाश कर रहे हैं जो दिन दोगुना रात चौगुना रिटर्न दे सके? इस लेख में हम ऐसे फंड के विषय में चर्चा करने वाले हैं जिसने पिछले 5 साल की अवधि में काफी बढ़िया रिटर्न दिया है, इस फंड ने रिटर्न के मामले में बेंचमार्क को भी पीछे छोड़ दिया है। हम बात कर रहे हैं Quant Small Cap Fund की, क्वांट स्मॉल कैप फंड ने बीते 5 साल में 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी को 19 लाख रुपया बना है।

Quant Small Cap Fund

यह मुख्य रुप से स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करने वाली योजना है, आंकड़ें बताते हैं की क्वांट स्मॉल कैप फंड ने 49% XIRR का रिटर्न दिया है. 10 फरवरी 2019 से लेकर 10 फरवरी 2024 तक फंड ने 59% CAGR का रिटर्न दिया है. इस दौरान 6 लाख रुपये निवेश की कुल वैल्यू 13 लाख रुपये हो गयी।

क्वांट स्मॉल कैप फंड योजना को सन 1996 में लॉन्च किया गया है, फंड का बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 – टीआरआई है. बेंचमार्क रिटर्न की बात करें तो 35% XIRR और 40% CAGR का रिटर्न दिया है।

क्वांट स्मॉल कैप फंड के बारे में

यह एक स्मॉल कैप फंड योजना है जिसका उद्देश्य क्वालिटी स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर्स में निवेश करना है, इस फंड में किसी तरह की लॉक अवधि नहीं है यानी निवेशक जब चाहें तब अपना पैसा बाहर निकाल सकते हैं. छोटी कंपनियों में लम्बे समय तक निवेश कर उच्च रिटर्न प्राप्त करना फंड का प्रमुख उद्देश्य है.

म्यूचुअल फंड योजना छोटी कंपनियों की इक्विटी व इक्विटी इंस्टूमेंटस में निवेश करती है इक्विटी निवेश कम से कम 65 फीसदी और अधिक से अधिक 100 फीसदी हो सकती है. यह योजना REITs और InvITs द्वारा जारी इकाइयों को कुल संपत्ति के 10% की सीमा के साथ अनुमति देती है.

नए निवेशक इस योजना में 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं वहीँ पुराने निवेशकों को 1000 रुपये व उसके बाद किसी भी राशि की अनुमति है. इस योजना में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये 1000 रुपये से निवेश शुरु किया जा सकता है, उसके बाद एक रुपये के मल्टीपल पे निवेश करना होगा. क्वांट स्मॉल कैप फंड की वर्तमान NAV 254.69 रुपये है.

यह पढ़ें : एसआईपी के जरिये 7,50,000 रुपये का निवेश बनेगा 47,44,088 रुपये

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

वेबसाइट के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply