ये शेयर निकला Suzlon का भी बाप, सिर्फ 6 महीने में दिया 1000 फीसदी रिटर्न, निवेशक बने करोड़पति

You are currently viewing ये शेयर निकला Suzlon का भी बाप, सिर्फ 6 महीने में दिया 1000 फीसदी रिटर्न, निवेशक बने करोड़पति

यदि आप किसी पेनी स्टॉक की तलाश में हैं जो मल्टीबैगर रिटर्न दे सके तो आपको हम एक ऐसे धांसू पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने महज 6 महीने में अपने निवेशकों को 1000 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। इस स्टॉक ने तो Suzlon को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए इस शेयर के बारे में इस लेख में जानने का प्रयास करते है। फिलहाल इस कंपनी के शेयर शनिवार 20 जनवरी 2024 के अनुसार 150 रुपए के स्तर पर ट्रेड हो रहे है।

Ceenik Exports India Ord Shs

यहां हमने आपको Ceenik Exports India के बारे में बताया है जिसके शेयर बीते साल जनवरी 2023 में मात्र 12.35 रुपए के स्तर पर ट्रेड हो रहे थे और तब से लेकर अब तक इसके शेयरों में 1100 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है और वर्तमान में इस शेयर का भाव 150 रुपए के ऊपर जा चुका है। शनिवार को इसके शेयर 4 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए थे।

image 9

वही 1 साल पहले किसी निवेशक सारा Ceenik Exports के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपए का निवेश किया गया होता तो आज वह व्यक्ति 1 लाख रुपए से अधिक का मालिक होता। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की 17 जनवरी 2024 को इसके शेयरों में अपर सर्किट भी लगा हुआ था। वही बीते 5 दिनों में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल शेयर में आ गया है।

6 महीने में 1000% से अधिक रिटर्न 

यदि हम पिछले 6 महीने के आंकड़े देखे यानी की अगस्त 2023 से जनवरी 2024 तक तो Ceenik Exports के शेयरों में 1174 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। वही बीते 1 साल में 1000 फीसदी से अधिक का रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों आप दे चुका है। वही इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस अभी तक 150 रुपए है।

जबकि इसका 52 वीक लो प्राइस 9.76 रुपए है जो इसने बीते वर्ष अप्रैल 2023 में टच किया था। तब से लेकर अब तक इसके शेयर 1400 से अधिक ऊपर उछल चुके है। बीते 5 सालों में तो इस शेयर ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 1872 का जोरदार रिटर्न दिया है। वर्ष 1995 को इस कंपनी की स्थापना हुई थी।

यह पढ़ें : 1 साल में दिया 230% रिटर्न, अब इस पावर कंपनी के हाथ लगा एक बड़ा प्रोजेक्ट, साथ में मिलेगा Bonus Share

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply