Suzlon नही अब इस Energy Share के पीछे भागे निवेशक, बड़ी डील से अब शेयर का भाव पहुंचा 110 रुपये तक

You are currently viewing Suzlon नही अब इस Energy Share के पीछे भागे निवेशक, बड़ी डील से अब शेयर का भाव पहुंचा 110 रुपये तक

बीते हफ्ते शनिवार को एनर्जी क्षेत्र की सरकारी कंपनी SJVN Ltd के शेयरों में 11 फीसदी तक का भारी उछाल देखने को मिला था। कंपनी के शेयर 110 रुपए के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन आज मंगलवार 23 जनवरी 2024 को मार्केट बंद होने में साथ यह एनर्जी शेयर 5.73 फीसदी गिरावट के साथ 104 रुपए के भाव पर क्लोज हुआ है। जबकि कारोबार के दौरान इसने 116 रुपए का लेवल टच किया था। 

सोमवार को SJVN Ltd के शेयर 11 फीसदी तक ऊपर गए थे। जिसके पीछे कारण – दरअसल कंपनी की तरफ से सोमवार को आई खबर है। कंपनी ने एनएचएआई (NHAI) के साथ एक समझौता किया है। जिसका उद्देश्य राजमार्ग परियोजनाओं के संबंध में तकनीकी परामर्श सेवाएं देना है। एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव और एसजेवीएन के निदेशक सुशील शर्मा की मौजूदगी में राष्ट्रीय राजधानी में इस समझौते के लिए हस्ताक्षर किए गए है।

शेयरों में तेजी की संभावना

हालांकि मंगलवार को शेयर गिरावट के साथ बंद हुए है लेकिन लॉन्ग टर्म में यह शेयर निवेशकों को जरुर फायदा दे सकता है। यदि हम इस शेयर द्वारा दिए गए रिटर्न की बात करें तो बीते 1 महीने में 14 फीसदी की तेजी, बीते 6 महीने में 82 फीसदी की तेजी और पिछले 1 साल में 205 फीसदी की जबरदस्त तेजी शेयरों में आई है। वही 5 सालों में इस शेयर ने 304 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

यह पढ़ें : 6% चढ़ गया यह बैंकिंग स्टॉक, अब भाव जायेगा 1400 रुपये तक, जाने एक्सपर्ट की राय

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply