अगर आप भी जल्द से जल्द पैसे कमाना चाहते हैं वह भी मिनिमम जोखिम पे तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी शुरु करें, म्यूचुअल फंड के कई फायदें हैं यह टैक्स बचत के साथ बेहतर रिटर्न उत्पन्न कर सकता है. अपने क्षमता के अनुसार मिनिमम और मैक्सिमम निवेश, अपने फिल्ड में माहिर फंड मैनेजरों द्वारा निवेश का प्रबंधन म्यूचुअल फंड की खासियत है.
स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश, लार्ज कैप और मिड कैप की तुलना में अधिक रिटर्न दिला सकता है, क्वांट स्मॉल कैप फंड Quant Small Cap Fund वह योजना है जिसने 5 साल की अवधि में अपने बेंचमार्क को पछाड़ दिया है. इस योजना में 10,000 रुपये की एसआईपी के जरिये निवेश कर आसानी से 5 वर्षों में 19 लाख तैयार किया जा सकता है.
क्वांट स्मॉल कैप फंड के बारे में – Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉल कैप फंड वह योजना है जो स्मॉल कैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करता है, इकोनॉमिक्स टाइम्स ने बताया कि 49% XIRR का रिटर्न दिया है. फरवरी 2019 से फरवरी 2024 के बीच इस स्कीम से 6 लाख रुपये के निवेश पर कुल कमाई 13 लाख रुपये हुई है. यह स्कीम 29 अक्टूबर 1996 में शुरु हुई थी इसे Nifty Smallcap 250 TIR के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है. इस अवधि के अनुसार फंड ने 35 फीसदी XIRR और 40 फीसदी CAGR का रिटर्न दिया है. यह एक ओपन इंडेड फंड है जिसमे किये गए निवेश को कभी भी निकाला जा सकता है.
क्वांट स्मॉल कैप फंड न्यूनतम 65 फीसदी और अधिकतम 100 फीसदी का निवेश इक्विटी व इक्विटी संबंधित उपकरणों में करती है इसके अलावा फंड लोन मुद्रा बाजार सिक्योरिटीज में भी निवेश कर सकता है, जोकि बाजार स्थिति के अनुसार 35 फीसदी तक हो सकता है.
क्वांट स्मॉल कैप फंड न्यूनतम निवेश
नए निवेशक क्वांट स्मॉल कैप फंड में 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं वहीँ पुराने निवेश 1000 रुपये के साथ निवेश जारी रख सकते हैं. एसआईपी के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है इसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश करना होगा.
स्मॉल कैप फंड अधिक जोखिम वाले होते हैं इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें, निवेश अवधि लम्बे समय के लिए हो तब इस स्कीम का चुनाव करें.
यह पढ़ें : सस्ते दामों पर नए फंड से कमाई का मौका होता है एनएफओ
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.