Mutual Fund : 250 रुपये की बचत से 25 साल बाद खाते में होंगें 2 करोड़ से अधिक

You are currently viewing Mutual Fund : 250 रुपये की बचत से 25 साल बाद खाते में होंगें 2 करोड़ से अधिक

कहीं आप उनमे से तो नहीं जो छोटी बचत को महत्व नहीं देते, अगर आप यह सोचते हैं की बड़ी बचत से ही बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है तो यह गलत है, नियमित रुप से छोटी-छोटी बचत भी लॉन्ग टर्म में कमाल कर सकती है, रोजमर्रा की जिंदगी में फालतु खर्चों को कम कर दें, और रोजाना बचत कर निवेश करें तो भविष्य के लिए बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं.

इसलिए कृपया अच्छी आदत डालें, छोटी-छोटी बचत को नजरअंदाज ना करें और अनुशाशित तरीके से निवेश करें, अगर आप प्रतिदिन 250 रुपये बचाते हैं, तो 2 करोड़ रुपये से भी ऊपर का फंड तैयार कर सकते हैं.

करोड़पति बनने की रणनीति

अगर आप अपने घूमने फिरने Movies, रेस्टोरेंट, चाय-नास्ते आदि से थोड़ी बहुत बचत कर रोजाना 250 रुपये बचा लेते हैं तो महीने के 7,500 रुपया जमा कर लेंगें, इसे म्यूचुअल फंड में निवेश करें, निवेश के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड का चुनाव करें, इसके अंतर्गत आप लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप जैसे फंड का चुनाव कर सकते हैं.

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश की तुलना में सुरक्षित है, एसआईपी (SIP) के जरिये निवेश करें, यहाँ आपको कम्पाउंडिंग का जबरजस्त फायदा देखने को मिलता है.

छोटी राशि से SIP की शुरुवात

एसआईपी की सबसे बड़ी खासियत यहाँ है की आप अपनी मर्जी की निवेश राशि चुन सकते हैं, कई फंड्स मिनिमम 100 रुपये से एसआईपी की सुविधा देते हैं जैसे – निप्पॉन इण्डिया स्मॉल कैप फंड आदि, छोटी-छोटी राशि की एसआईपी लम्बे समय में बड़ा फंड तैयार कर सकती है, इक्विटी फंड्स के तहत कई फंड्स ऐसे हैं जो लगातार 15 से 20 फीसदी व 20 से 25 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से दे सकते हैं.

image 6

म्यूचुअल फंड निवेश गणित

  • प्रति दिन बचत करें : 250 रुपये
  • हर महीने बचा लेंगें : 7,500 रुपये
  • निवेश की समय अवधि : 25 वर्ष
  • अनुमानित रिटर्न : 15% सालाना
  • 25 वर्षों में कुल जमा : 22.50 लाख
  • 25 वर्षों में एसआईपी की वैल्यू : 2.46 करोड़

पॉवर ऑफ़ कम्पाउंडिंग

इसका मतलब है ब्याज पर भी ब्याज जुड़ना, इससे पैसे को तेजी से ग्रोथ मिलती है, मानाकि आपने 1 लाख रुपये का निवेश किया 1 साल बाद वह 1 लाख रुपया 1 लाख 10 हजार रुपया हो जाता है, अब आपको उस 1 लाख 10 हजार रुपये के ऊपर ब्याज मिलेगा, इस तरह रिटर्न के ऊपर रिटर्न मिलने से लॉन्ग टर्म में काफी बढ़िया रिजल्ट देखने को मिलता है.

इक्विटी निवेश है जोखिम भरा

निवेश से पहले अपनी रिस्क प्रोफ़ाइल अवश्य जाचें, फिर उसके अनुसार सहीं फंड का चुनाव करें, इस प्रकिया में आप एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं, इक्विटी निवेश बाजार रिटर्न पर निर्भर करता है इसलिए यह जोखिम भरा है.

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply