क्वांट फोकस्ड फंड (Quant Focused Fund) ने अपने स्थापना के बाद से निवेशकों को 5 गुना का रिटर्न दिया हैं, 16 साल पहले शुरु हुए इस योजना में अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी की होगी तो 16 वर्ष के समय अवधि के दौरान उसकी कुल वैल्यू 1 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गयी होगी.
बता दें की क्वांट का यह फोकस्ड म्यूचुअल फंड एक ओपन इंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसने लम्बे समय से लगातार निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. क्वांट फोकस्ड फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमनेट 1,061.88 करोड़ रुपया है, इस योजना को Nifty 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है.
क्या होता है फोकस्ड फंड?
यह इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक श्रेणी है, जिसके जरिये कुछ गिने-चुने शेयरों में निवेश किया जाता है, SEBI गाइडलाइन के अनुसार फोकस्ड इक्विटी फंड अधिक से अधिक 30 स्टॉक में निवेश कर सकते हैं.
चूँकि यह इक्विटी म्यूचुअल फंड की कैटेगरी है कम से कम 65 फीसदी निवेश इक्विटी में होना जरुरी है.
क्वांट फोकस्ड फंड में SIP के जरिये करोड़पति
- प्रतिमाह एसआईपी : 10,000 रुपये
- निवेश की कुल अवधि : 16 साल
- 16 साल के दौरान कुल निवेश : 20.20 लाख
- सालाना रिटर्न : 17.91 फीसदी
- 16 साल बाद कुल वैल्यू : 1,08,93,074 रुपया
छोटी अवधि में भी मिला दमदार रिटर्न
Quant Focused Fund (Direct) | Return |
---|---|
1 साल के दौरान रिटर्न | 48.97 फीसदी |
3 साल के दौरान रिटर्न | 24.65 फीसदी |
5 साल के दौरान रिटर्न | 25.74 फीसदी |
10 साल के दौरान रिटर्न | 20.15 फीसदी |
कमाई पर टैक्स
जैसा की हमने बताया यह फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड के अंतर्गत आता है इस कारण फोकस्ड फंड में हुई कमाई पर वे सारे टैक्स बेनिफिट मिलते हैं जो इक्विटी फंड्स में शामिल हैं. जैसे की अगर आप इस योजना के यूनिट्स को 1 वर्ष के बाद बेचते हैं तो एक वर्ष के दौरान होने वाले 1 लाख रुपये तक के मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, परन्तु अगर मुनाफा 1 लाख रुपये से ज्यादा है तो 10 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा, इसके अलावा एक साल पहले फंड से एग्जिट होने पर 15 फीसदी शॉट टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा.
म्यूचुअल फंड में निवेश है जोखिम भरा
इक्विटी म्यूचुअल फंड में बाजार जोखिम शामिल है, फंड का पिछला प्रदर्शन यह नहीं दर्शाता की फंड आने वाले समय में भी ऐसा ही परफॉर्म करेगा, इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार सहीं फंड का चुनाव करें.
हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें –
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.