Multibagger Stock : 5 साल और 1 लाख का वैल्यू हुआ 3 करोड़, बाप लेवल रिटर्न

You are currently viewing Multibagger Stock : 5 साल और 1 लाख का वैल्यू हुआ 3 करोड़, बाप लेवल रिटर्न

शेयर बाजार जोखिम भरा कारोबार है, मार्केट में हर दिन उतार-चढ़ाव लगा रहता है, कोई शेयर निवेशकों को कंगाल कर जाता है तो कोई मालामाल. कुछ Multibagger stock लम्बे समय में बढ़िया रिटर्न देते हैं और कम समय में, बहुत से ऐसे स्टॉक मार्केट में मौजूद है जिसने कम समय में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. उन्ही में से एक है इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट कंपनी Hazoor Multi Projects Ltd. इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 5 साल में ही करोड़पति बना दिया है.

5 साल में मिला 33,670 फीसदी का रिटर्न

बीते कुछ सालों से सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खासा जोर दे रही है, नतीजतन इस सेक्टर में जमकर ग्रोथ देखने को मिल रहा है, इस क्षेत्र में काम कर रही सभी कंपनियों में ग्रोथ रही, Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर भी इस दौरान मल्टीबैगर शाबित हुए, इस स्टॉक में 5 साल की अवधि में निवेशकों को करोड़पति बना दिया. कंपनी के स्टॉक में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश इस दौरान 3 करोड़ रुपया हो गया, इस स्टॉक ने बीते 5 सालों में 33,670 फीसदी की तेजी दिखाई.

1 रुपया बना 381 रुपया

कंपनी के स्टॉक ग्रोथ पर नजर डालें तो 5 साल की अवधि में कीमत 1 रुपये से बढ़कर 381 रुपये पर आ पंहुचा है. फरवरी 2019 तक Hazoor Multi Projects Ltd. कंपनी के शेयर 1.13 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे थे. इसके बाद साल 2023 में यह धीमी रफ़्तार के साथ चलता रहा, फिर इसके बाद कंपनी के शेयर ने रॉकेट सी रफ़्तार पकड़ ली.

अगर साल 2019 में किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होंगें और अब तक होल्ड करके रखा होगा तो उस 1 लाख रुपये की वर्तमान वैल्यू 3.3 करोड़ रुपया हो गयी होगी.

image 7

शेयर का हाल

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 712.33 करोड़ रुपया है, 1 महीने में यह स्टॉक 3.94% ऊपर उठ चूका है, 6 महीने में 191.30% और 1 साल में 294.83% की तेजी इस स्टॉक में दिखी है. 5 साल की अवधि में यह स्टॉक 33,670 फीसदी तक ऊपर उठ चूका है.

यह पढ़ें : भारत की 3 भरोसेमंद कंपनियां, 1 साल में 100 फीसदी रिटर्न की उम्मीद

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply