शेयर क्यों जारी किये जाते हैं?

You are currently viewing शेयर क्यों जारी किये जाते हैं?

किसी भी कंपनी को अपने बिजनेस के लिए बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता होती है यह आवश्यकता सिर्फ कुछ लोगों द्वारा पूरी नहीं की जा सकती इसलिए कम्पनियॉं अपने बिजनेस को फैलाने व व्यापार चलाने के लिए कॉरपोरेट स्ट्रक्चर बनाकर बड़ी संख्या में लोगों को शामिल कर उन्हें शेयर बेचती है. तथा पूंजी हासिल करके अपने उद्देश्यों को पूरा करती है.

किसी सूचीबद्ध पब्लिक लिमिडेट कंपनियों के शेयर को खरीदना निवेशक के लिए अच्छा चुनाव शाबित होता है क्योंकि इसके सदस्यों की संख्या 50 से अधिक होती है तथा इसके शेयरों की बिक्री पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होती है.

निवेशक अपनी इक्षा व विवेक के अनुसार किसी कंपनी के शेयर खरीदकर अच्छी कीमत आने पर बाद में उन्हें बेच सकता है. इस प्रकार वह लाभ कमा सकता है. जब तक निवेशक शेयर होल्ड करता है तब तक वह शेयर पर दिए गए डिविडेंड का अधिकारी होता है.

शेयर से जुड़े खतरों में यह शामिल होता है कि यदि कोई कंपनी अपना व्यापार समेटती है तो शेयरधारकों को सबसे अंत में भुगतान किया जाता है. ऐसी अवस्था में कंपनी अपनी सारी देनदारियां चुकता करने के बाद बचे हुए धन को शेयरधारकों को बाटती है. व्यावहारिक तौर पर अधिकांश मामलोँ में देनदारी चुकता करने के बाद कंपनी के पास कोई धन नहीं बचता तथा शेयर धारकों को कंपनी में कुछ नहीं मिलता.

किसी शेयरधारक की कंपनी में सिमित जिम्मेदारी होती है अर्थात उसके द्वारा ख़रीदे गए शेयरों की एवज में अर्थात उसके द्वारा ख़रीदे गए शेयरों की एवज में जो धन वह कंपनी को चुकाता है, उसके अतरिक्त किसी भी स्थिति में कंपनी उससे अतरिक्त धन की मांग नहीं कर सकती, इस प्रकार कंपनी बंद होने की स्थिति में इक्विटी शेयर होल्डर को सबसे ज्यादा नुकशान होता है क्योंकि उसे पैसा वापस नहीं मिलता.

दैनिक निवेश तथा दैनिक शेयर व्यवसाय में दूसरे तरह की जोखिम (रिस्क) रहती है प्रायः यह सम्भव है की जब कोई व्यक्ति किसी दर रेट पर कंपनी के शेयर खरीदता है, फिर यदि शेयर बाजार में गिरावट आ जाए तो उसके शेयरों की कीमत घट जाती है, इन दरों पर शेयर बेचने पर निवेशकों को नुकसान होता है. इसके विपरीत, शेयरों की कीमत पर वृद्धि होने पर शेयर बेचें जाए तो लाभ होता है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply