भारत की 3 भरोसेमंद कंपनियां, 1 साल में 100 फीसदी रिटर्न की उम्मीद

You are currently viewing भारत की 3 भरोसेमंद कंपनियां, 1 साल में 100 फीसदी रिटर्न की उम्मीद

भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली चल रही है, कई कंपनियों के शेयर 1 साल में 200 फीसदी तक ऊपर उठ चुके हैं, निवेशक इस शेयर्स से अपना हिस्सा बेचकर प्रॉफिट बुक कर रहे हैं. नतीजतन कई कंपनियों के शेयर दाम घटे, एक निवेशक के तौर पर यह मौका है शेयरों को खरीददारी करने का. मार्केट एक्सपर्ट की माने तो यह शेयर खरीदने का सहीं समय है. यहाँ एक्सपर्ट सुझाव वाले 3 शेयरों के बारे में बताया गया है जिनमे 1 साल की अवधि में 100 फीसदी तक का उछाल दिख सकता है.

National Aluminium Company Ltd Share Forecast

नालको कंपनी के शेयर 162 रुपये के स्तर पर हैं, ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के निदेशक संजीव भसीन का कहना है कि ऐसा समय बार-बार नहीं आएगा, इस स्टॉक में निवेश के लिए यह काफी बढ़िया समय है.

Indian Oil Corporation Ltd Share Forecast

इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर्स में श्री भसीन जी पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं उन्होंने कहाँ की आँख बंद करके इस शेयर में निवेश किया जा सकता है, आने वाले एक साल में शेयर दाम दुगने होंगें, दुगने रिटर्न के लिहाज से इस स्टॉक को खरीदें. वर्तमान में कंपनी के शेयर भाव 186.70 रुपये है.

LIC Share Forecast

काफी लम्बे समय के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर्स नए नए रिकार्ड बना रही है, कई ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को लेकर रेटिंग में बदलाव की है. 1,039 रुपये वर्तमान प्राइज वाले lic के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने 1270 रुपये का टारगेट प्राइज दिया है. वहीं जेपी मोर्गन JP Morgan एलआईसी से शेयर में रेटिंग अपडेट करते हुए 1340 रुपये का टारगेट प्राइज सेट किया है.

यह पढ़ें : 10 साल में बेटी की शादी के लिए 35 लाख रुपये चाहिए, ये रहा एसआईपी प्लान

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply