भारतीय शेयर पिछले बाजार कारोबार में गिरावट के साथ बंद हुआ Nifty जहाँ 32 अंक नीचे गिरा, सेंसेक्स में 71 अंक की गिरावट दर्ज हुई, हालांकि इस दौरान बैंकिंग शेयरों में मांग बनी रही, सोमवार ट्रेडिंग के लिए आज से ही रणनीति तैयार कर ले, चॉइस ब्रोकिंग के एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर सुमित बागड़िया ने सोमवार बाजार में 3 शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, चलिए जानते हैं कौन से हैं वे शेयर
सुमित बागड़िया के अनुसार Nifty 50 Index जल्द ही पॉजिटिव रुख लेगा और जल्द ही 25,750 से 25,800 के स्तर तक पहुंचेगा, सपोर्ट लेबल 25,100 पर सुरक्षित है, जैसे ही Nifty 25,500 के अंक पर पहुंचेगा, बुलिश ट्रेड देखने को मिलेगा.
सुमित बागड़िया टिप्स वाले शेयर
IndusInd Bank : इस स्टॉक को 1464 रुपये की कीमत पे खरीद कर, 1600 रुपये का लक्ष्य प्राइज रख सकते हैं, स्टॉप लॉस 1400 रुपये रखना होगा.
क्यों खरीदना चाहिए : मीडियम टर्म (50 डे) और लॉन्ग टर्म (200 डे) सहित सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज को पुरा कर लिया, नतीजा मजबूत ट्रेड के संकेत मिल रहे हैं, एक बार यह शेयर अगर 1470 अंक पर पहुँचती है तो 1575 और 1600 का अंक भी देखने को मिलेगा.
ग्रासिम इंडस्ट्री : इस स्टॉक को 2784.35 रुपये पर खरीदकर, 3015 रुपये का टारगेट प्राइज सेट कर सकते हैं स्टॉप लॉस 2675 रुपया लगाना होगा.
क्यों खरीदना चाहिए : रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 60.09 पर है, और ऊपर की ओर ट्रेड हो रहा है, बुलिस मूमेंट मजबूत है, इस स्टॉक की कीमत मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म संकेत भी बढ़िया है जो बुलिस ट्रेड की ओर इशारा कर रहे हैं.
टाटा स्टील : टाटा स्टील के शेयर में सुमित बागड़िया ने 168 रुपये का टारगेट प्राइज दिया है, 153.49 रुपये की कीमत पर खरीदकर इस स्टॉक में 146.50 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना होगा.\
- Baroda BNP Paribas Large & Mid Cap Fund : 4 साल पुरे और ताबड़तोड़ रिटर्न
- HDFC रिटायर्मेंट फंड में 5 साल में दे डाला अन्धांधुन रिटर्न
- 500 रुपये हर महीने बचाकर दहेज़ में दे देंगें कार
(नोट : एक्पसर्ट के सुझाव व सिफारिशें उनके अपने विचार है, Money Insider वेबपोर्टल का नहीं, शेयर बाजार में वित्तीय जोखिम शामिल है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें)