पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Limited) कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 3 साल में 13 गुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है. अप्रैल 2023 में पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर 320 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे जो वर्तमान में 4500 रुपये के भाव तक आ पहुंचे, कंपनी को महान एनेर्जेन लिमिटेड से 825 करोड़ रुपये का बड़ा आर्डर मिला है.
पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी के शेयर 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150, 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहा है. यह स्टॉक 31जुलाई 2023 को 52 सप्ताह में अपने सबसे उच्चतम 5062.25 के भाव पर जा पंहुचा और 3 फरवरी 2023 को 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर 1571.20 रुपये पर आ गया.
825 करोड़ रुपये का आर्डर
कंपनी को 825 करोड़ का आर्डर मिला है जिसके तहत 2X800 मेगावाट (चरण II) महान अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट के सिगरौली जिले के गांव बंधुवा में सिविल और मैकेनिकल निर्माण कार्यो से संबंधित है. इस कार्य को लगभग 33 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है.
पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी के कार्य
बात करें कंपनी के कार्य की तो यह इंजीनियरिंग और मैनुफेक्चरिंग जैसे कार्य करती है जसके तहत बॉयलर टरबाइन और जनरेटर के निर्माण परीक्षण और कमीशनिंग प्लांट BOP और सिविल वर्क आपरेशन और मेंटिनेंस जैसे सुविधाएँ देती है.
शेयरों का हाल
पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी के शेयर 1 महीने में 6% से भी अधिक, 6 महीने में 21% से भी अधिक और 1 साल में 108% से भी अधिक ऊपर उठ चुके हैं. वहीँ 5 साल की अवधि में कंपनी ने शेयर 371 फीसदी तक उछाल मार चुके हैं.
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
Good job 👍