यहाँ देखें राहुल गाँधी के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर्स और म्यूचुअल फंड

You are currently viewing यहाँ देखें राहुल गाँधी के पोर्टफोलियो में शामिल शेयर्स और म्यूचुअल फंड

Rahul Gandhi Investment : कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, उन्होंने बुधवार नामांकन के दौरान एफिडेविट में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. बता दें, बीते 5 सालों में राहुल गाँधी की संपत्ति में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है, और इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपया हो चुकी है.

एफिडेविट के अनुसार राहुल गाँधी को शेयर बाजार में भी अच्छी रुचि है, उन्होंने शेयर बाजार में 4.3 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है, वहीं म्यूचुअल फंड में राहुल गाँधी का निवेश 3.81 करोड़ रुपया है.

सुपरजित इंजिनियरिंग लिमिटेड में सबसे ज्यादा निवेश –

  • राहुल गाँधी जी के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक सुपरजित इंजिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के शेयर शामिल है, उनके पास कंपनी के 4068 शेयर हैं, जिसकी कुल वैल्यू 16.65 करोड़ रुपये हैं.
  • उन्होंने यंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड में 100 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1900 इक्विटी शेयरों में निवेश किया हुआ है जिसकी टोटल वैल्यू 1 लाख 90 हजार रुपये है.
  • आईटीसी लिमिटेड के 3093 शेयर पोर्टफोलियो में शामिल है जिनकी कुल वैल्यू 12.96 लाख रुपया है.
  • ICICI के 2299 शेयर है जिसकी कुल वैल्यू 24.83 लाख रुपया है.

यह पढ़ें : SWP : म्यूचुअल फंड के इस तरीके से होगा रेगुलर इनकम

Rahul Gandhi Share Investment

इसके अलावा राहुल गाँधी के पोर्टफोलियो में हिंदुस्तान यूनिलीवर के 1161 शेयर शामिल है, जिनकी कुल मार्केट वैल्यू 27.02 लाख रुपये है

एशियन पेंट के 1231 शेयर, जिनकी कुल वैल्यू 35.29 लाख रुपये है

एलकाइल एमाइन्स लिमिटेड

बजाज फाइनेंस लिमिटेडदी

पक निटराइट लिमिटेड

डीवी लैब्स

डॉ.लाल पैथलैब्स लिमिटेड

फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड

गारवेर टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड

GMM फाउडलर्स लिमिटेड

इन्फो एज लिमिटेड, आदि शेयर शामिल है.

  • न्फोसिस लिमिटेड
  • आईटीसी लिमिटेड
  • LTI माइंड ट्री
  • मोल्ड टेक पैकेजिंग लिमिटेड
  • नेस्ले इंडिया लिमिटेड
  • पेडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • सपरजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड
  • टीसीएस लिमिटेड
  • ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • वेरटॉज एडवर्टाइजिंग लिमिटेड
  • विनयल केमिकल्स लिमिटेड और ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड

राहुल गाँधी पोर्टफोलियो में म्यूचुअल फंड

राहुल गांधी ने –

  1. HDFC MCOP DP GR
  2. HDFC Small Cap DP GR
  3. ICICI EQ&DF Growth
  4. PPFAS FCF D Growth
  5. HDFC Small Cap Reg-G
  6. HDFC Hybrid Debt Fund-G और
  7. ICICI Prudentials Reg Savings-G म्यूचुअल फंड में निवेश किया है.

यह पढ़ें : इस अजूबे से 100 रुपया कब 1 लाख हो जायेगा पता भी नहीं चलेगा

हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Joinशेयर बाजारम्यूचुअल फंड
व्हाट्सअप ग्रुप Join Join
टेलीग्राम ग्रुप Join Join

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Moneyinsider.co.in के कई सारे व्हाट्सअप ग्रुप टेलीग्राम चैनल व फेसबुक पेज बने हुए हैं. हमारे द्वारा किसी तरह की पेड़ टिप्स, सलाह नहीं दी जाती, ब्लॉग केवल जानकारी के उद्देश्य से बनाया गया है. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है.

Leave a Reply