51 पैसे वाले शेयर का कमाल, 1 लाख रुपये को बना चूका है एक करोड़

You are currently viewing 51 पैसे वाले शेयर का कमाल, 1 लाख रुपये को बना चूका है एक करोड़

इन दिनों कई पेनी स्टॉक्स में जबरजस्त उछाल देखने को मिल रहा है, आज हम आपको ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. बात कर रहे हैं Gujarat Toolroom Ltd कंपनी की, इस स्टॉक ने बीते 2 साल में 3500% का रिटर्न दिया है. पिछले कुछ दिनों से यह स्टॉक लगातार अपर सर्किट मार रहा है मंगलवार और बुधवार को स्टॉक में 5 फीसदी की तेजी दिखाई वहीँ गुरुवार को यह 3 फीसदी उछलकर 55.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

Gujarat Toolroom के शेयरों का हाल

Gujarat Toolroom के शेयर 52 सप्ताह में 60.32 अंक तक ऊपर जा चुके हैं और 8 अंक तक नीचे गिर चुके हैं, बता दें की इस स्मॉल कैप कंपनी का मार्केट प्राइज महज 305.54 करोड़ रुपये है.

रिटर्न की बात करें तो Gujarat Toolroom कंपनी के शेयर्स ने 1 सप्ताह में 14 फीसदी, 1 माह में 5 फीसदी, तीन माह में 140 फीसदी और सालभर में 400 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल की अवधि में इस स्टॉक ने 10,684 फीसदी का रिटर्न दिया है, 2019 में Gujarat Toolroom कंपनी के शेयर भाव 51 पैसे थे इस दौरान कंपनी के शेयर में किये गए 1 लाख रुपये का निवेश वर्तमान में 1 करोड़ रुपया हो गए.

यह पढ़ें : High Dividend देने वाले 5 PSU स्टॉक, डिविडेंड इतना की निवेशक अमीर

कंपनी ने की बड़ी डील 70 रुपये तक जायेगा भाव

एक्सपर्ट ब्रोकरेज की माने तो इस स्टॉक की कीमत 70 रुपये तक जा सकती है, 40 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गयी है.

हाल ही में Gujarat Toolroom ने जाम्बिया में 6 हैक्टेयर खदानों का अधिग्रहण पूरा किया है, मंगलवार को एक्सचेंज फाईलिंग के दौरान कंपनी ने बताया की इन खदानों से अगली तिमाही से परिचालन शुरु होने के बाद कम से कम 700 करोड़ का उत्पादन हो सकता है, इससे पहले कंपनी ने 2023 में हीरों के लिए 50 मिलियन डॉलर का आर्डर हासिल किया था.

कंपनी खाद्य और पेय पदार्थ, लेखन उपकरण, कैप और क्लोजर मौखिक स्वस्छता उत्पादों के लिए मोल्ड बनाती है साल ही में कंपनी ने माइनिंग सेक्टर में प्रवेश किया है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply