High Dividend देने वाले 5 PSU स्टॉक, डिविडेंड इतना की निवेशक अमीर

You are currently viewing High Dividend देने वाले 5 PSU स्टॉक, डिविडेंड इतना की निवेशक अमीर

कोई भी निवेशक उन स्टॉक में दाव लगाना पसंद करेगा जो बहुत अच्छा डिविडेंड यील्ड दे, क्योंकि निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए डिविडेंड यील्ड को एक मजबूत फीचर माना जाता है. डिविडेंड यील्ड उस रिटर्न का संकेत है जिसे निवेशक अपने निवेशित स्टॉक से कमाते हैं. यहाँ 5 PSU स्टॉक के बारे में बताया गया है जो अपने निवेशकों को हाई डिविडेंड यील्ड प्रदान कर रहे हैं.

Coal India

कुछ समय से इस पब्लिक सेक्टर कंपनी के शयरों ने जबरजस्त उछाल पकड़ी है, वर्तमान में 392 रुपये स्टॉक मूल्य वाली इस कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 6.4% है. वैसे तो यह स्टॉक सुस्त गति से आगे बढ़ती है परन्तु तेजी के दिनों में यह High रिटर्न भी उत्पन्न करती है. बीते 6 महीने में इस स्टॉक ने 67.64% की तेजी दिखाई है साथ ही निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड यील्ड भी दे रही है.

Oil & Natural Gas Corporation

एक और [पब्लिक सेक्टर कंपनी Oil & Natural Gas Corporation अपने निवेशकों को कमाल का डिविडेंड यील्ड दे रही है. 207 रुपये वर्तमान शेयर मूल्य वाली यह कंपनी अपने निवेशकों को 5.5% का डिविडेंड यील्ड दे रही है. बता दें कि इस कंपनी में अधिकास लोग SIP के माध्यम से निवेश करते हैं.

Oil India

डिविडेंड यील्ड के मामले में लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाली ऑयल एंड गैस सेक्टर की एक और कंपनी Oil India निवेशकों को 5.4% का डिविडेंड यील्ड दे रही है वर्तमान में कंपनी के शेयर 383 रुपए के स्तर पर हैं.

Power Grid Corporation of India

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन कंपनी के शेयर वर्तमान में 237 रुपये के स्तर पर है, इस यह स्टॉक निवेशकों को 4.5% का डिविडेंड यील्ड दे रही है.

image 1

Petronet LNG

Petronet LNG कंपनी डिविडेंड के मामले में पीछे रहे ऐसा हो नहीं सकता, यह कंपनी अपने निवेशकों को लुभावना डिविडेंड दे रही है, कंपनी के स्टॉक की वर्तमान कीमत 226 रुपये है और यह अपने निवेशकों को 4.5% रुपये का डिविडेंड दे रही है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply