वे निवेशक जो डिविडेंड बांटने वाली कंपनी के शेयर में दाव लगाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं उनके लिए बाजार की ओर से अच्छी खबर सामने आयी है। दरअसल प्रोक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर कंपनी द्वारा प्रति शेयर 160 रुपये का डिविडेंड दिया जायेगा जिसके लिए आज 9 फरवरी एक्स-डिविडेंड डेट है।
1 शेयर पर 160 रुपये का मुनाफा
शेयर बाजार को मिली जानकारी के अनुसार कम्पनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 160 रुपये का डिविडेंड देने वाली है, जिसमे 60 रुपये स्पेशल डिविडेंड होगा। कंपनी ने योग्य निवेशकों के लिए डिविडेंड रिकार्ड डेट 9 फरवरी 2024 तय किया है। आज की तारीख में जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकार्ड बुक में होगा उन्हें डिविडेंड का लाभ प्राप्त होगा।
कई बार मिल निवेशकों को डिविडेंड
प्रोक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (Procter & Gamble Hygiene & Health Care Ltd) कंपनी द्वारा पहली बार सन 2000 में डिविडेंड दिया गया था, तब से अब तक कंपनी कई बार निवेशकों को डिविडेंड दे चुकी है। वहीँ कंपनी द्वारा यह साल 2024 का पहला डिविडेंड होगा।
शेयर्स का हाल
वर्तमान में कंपनी के शेयर 16,575 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं, आज बाजार कारोबार में यह शेयर 16,665 रुपये के भाव तक गया था, हालांकि कुछ ही समय बाद इस शेयर में गिरावट दिखी। 6 महीने में यह शेयर 7 फीसदी ऊपर उठ चूका है और 1 साल में लगभग 21 फीसदी की तेजी इस स्टॉक ने पकड़ी है।
52 सप्ताह में यह शेयर 19,250 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा चूका है वहीँ 52 सप्ताह में सबसे कम 13,140.10 रुपये का अंक दर्ज है। Procter & Gamble Hygiene & Health Care Ltd कंपनी का मार्केट कैप 53,819.41 करोड़ रुपया है।
यह पढ़ें : तगड़ी कमाई के लिए Small Cap Fund, 500 रुपये से शुरु कर सकते हैं निवेश
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें
हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |