तगड़ी कमाई के लिए Small Cap Fund, 500 रुपये से शुरु कर सकते हैं निवेश

You are currently viewing तगड़ी कमाई के लिए Small Cap Fund, 500 रुपये से शुरु कर सकते हैं निवेश

एसेट मैनेजमेंट कंपनी Grow Mutual Fund द्वारा ग्रो निफ्टी स्‍मॉल कैप फंड 250 इंडेक्‍स फंड (Groww Nifty Smallcap 250 Index Fund) को आज 9 फरवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए लांच कर दिया गया है। यह इक्विटी कैटेगरी में एक ओपन इंडेड स्कीम है जिससे निवेशक कभी भी अपना पैसा बाहर निकाल सकते हैं। स्कीम लम्बी निवेश अवधि में High Return उत्पन्न कर सकता है। वहीँ इस NFO सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2024 है।

500 रुपये से निवेश की शुरुवात

ग्रो एएमसी के अनुसार Groww Nifty Smallcap 250 Index Fund कम से कम 500 रुपये से निवेश किया जा सकता है, उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश करना होगा। SIP के लिए शुरुवाती निवेश 1200 रुपया देय होगा, इस स्कीम में किसी तरह का एग्जिट लोड चार्ज नहीं है। फंड को NIFTY Smallcap 250 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है। बात करें इस स्कीम के फंड मैनेजर की तो अभिषेक जैन होंगें।

कीन्हे करना चाहिए निवेश

ग्रो म्यूचुअल फंड हॉउस का कहना है कि लॉन्‍ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए इस योजना में निवेश किया जा सकता है। निवेशक के पैसे Small Cap कंपनियों के शेयर्स में लगेगा, जिससे High Return की सम्भावना है। वे निवेशक जो ऐसे निवेशक जो निफ्टी स्‍मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्‍स के सामान या बेहतर रिटर्न चाहते हैं इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं, हालांकि यह एक High Risk कैटेगरी है इसलिए निवेश से पहले वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

यह पढ़ें : हर महीने करो 1000 रुपये की SIP, 10 साल बाद मिलेंगे पूरे इतने रुपए

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply