अगले 3 दिन में मालामाल करेगा यह Pharma Stock, 1 साल में दे चुका है 90 फीसदी रिटर्न

You are currently viewing अगले 3 दिन में मालामाल करेगा यह Pharma Stock, 1 साल में दे चुका है 90 फीसदी रिटर्न

पिछले 3 दिनों में लगातार शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन 19 जनवरी का दिन निवेशकों के लिए अच्छा साबित हुआ क्योंकि 3 दिन के गिरावट के बाद चौथे दिन तेजी देखने को मिली। इसी तेजी के दौरान ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शॉर्ट टर्म के लिए फार्मा स्टॉक Lupin का चयन किया है।

शुक्रवार को दिन के अंत में यह शेयर 1428 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। जबकि कारोबार के दौरान यह शेयर 1 फीसदी तक ऊपर गया था और इसने 1439.95 रुपए का नया 52 वीक हाई बना लिया है। वही पिछले 1 सालों में इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है।

Lupin Share Price Target : अगले 2–3 में मिलेगा प्रॉफिट

टेक्निकल पिक्स में अगले 2 से 3 दिनों के लिए मोतीलाल ओसवाल ने Lupin के शेयर को शामिल किया है। इस शेयर को 1500 रुपए का टारगेट दिया गया है। 19 जनवरी 2024 को यह शेयर 1428 रुपए पर बंद हुआ था।

अतः करीबन 5 फीसदी का अपसाइड देखने को मिलने की उम्मीद है। वही इस शेयर का 52 वीक लो प्राइस 628 रुपए है।

Lupin Share : उछाल का कारण

दरअसल US FDA की तरफ से Lupin फार्मा कंपनी को Febuxostat टैबलेट की बिक्री के लिए मंजूरी प्राप्त हुई है जिसके चलते शेयरों में उछाल देखने को मिला है।

Febuxostat, Uloric की एक जेनरिक जेनेरिक दवा है जिसका मैन्युफैक्चरिंग पीथमपुर प्लांट में करेगी और हाइपरयूरिसीमिया को कंट्रोल करने के लिए इस दवाई का उपयोग किया जाता है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की अमेरिका में $ 2.7 करोड़ (करीब 224 करोड़ रुपये) की बिक्री हो सकती है।

Lupin Share Price History

बीते 1 साल में Lupin के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 90 फीसदी का रिटर्न दिया है। वही पिछले 6 महीने में 50 फीसदी का उछाल इस शेयर में देखा गया है। जबकि 1 महीने में 16 फीसदी से अधिक तेजी आई है। साथ ही इस कंपनी का मार्केट कैप 65000 करोड़ रूपए से ज्यादा है।

यह पढ़ें 26 रुपए के Penny Stock में 20% तेजी, दे चुका है 700% का Multibagger Return

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply