अगले 3 महीने के लिए इस PSU Stock में लगाएं पैसा, होगी बंपर कमाई, 285 रुपया तक जायेगा भाव

You are currently viewing अगले 3 महीने के लिए इस PSU Stock में लगाएं पैसा, होगी बंपर कमाई, 285 रुपया तक जायेगा भाव

यदि आप शॉर्ट टर्म के लिए शेयरों में निवेश करने में रुचि रखते है और कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आप ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट द्वारा सुझाए हुए PowerGrid Share पर नजर रख सकते हैं । इस शेयर को ब्रोकरेज की तरफ से कितना टारगेट दिया गया है तथा कितना स्टॉपलॉस शेयर को मिला है उसी के बारे में आगे हम इस लेख में बात करने वाले है।

PowerGrid Share Price Target

अगले 3 महीने के नजरिए से ICICI डायरेक्ट द्वारा इस महारत्न कंपनी के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी गई है। शेयर को 250-256 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है। जबकि 235 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ PowerGrid Share Price Target 285 रूपए का दिया गया है।

PowerGrid Share Price History

इस कंपनी के शेयर 1 फरवरी 2024 की शाम को मार्केट में 266 रूपए के केवल पर बंद हुए थे जबकि इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 270 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 157 रुपए है। अपना 52 वीक हाई प्राइस इस शेयर ने गुरुवार 1 फरवरी को ही टच किया था। वही बीते 6 महीने में 42 फीसदी का रिटर्न और पिछले 1 साल में 66 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है।

सबसे बड़ी ट्रांसमिशन कंपनी

वर्ष 1989 में स्थापित हुई PowerGrid कंपनी इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी की लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में साल 2007 में हुई थी। इस कंपनी का कारोबार 23 देशों में फैला हुआ है जबकि इसके कई सारे ग्लोबल क्लाइंट भी मौजूद है। वही 150 से ज्यादा डोमेस्टिक क्लाइंट्स इस कंपनी के पास मौजूद है।

यह पढ़ें : बजट के बाद टाटा के इस शेयर में आई तूफानी तेजी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply