गजब IPO एक ही दिन में निवेशकों का पैसा डबल

You are currently viewing गजब IPO एक ही दिन में निवेशकों का पैसा डबल

सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी Alpex Solar का IPO इसी माह फरवरी में जारी किया गया, इस आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. कंपनी के शेयर ने गुरुवार को बाजार में एंट्री मारी, धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर है.

बता दें आईपीओ की लिस्टिंग NSE SME में 186 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 329 रुपये के लेबल पर हुई थी, वही कंपनी का इश्यू प्राइज 109 रुपये से 115 रुपये प्रति शेयर था.

2 दिन से शेयरों में तेजी

Alpex Solar IPO लिस्टिंग के दिन ही 5 फीसदी के अपर सर्किट पर रहा, बीते शुक्रवार भी कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी में रहे, नतीजतन पोजीशनल निवेशकों को 2 दिन में ही 215 फीसदी का मुनाफा हुआ. Alpex Solar शेयर का पिछला बंद 362.70 रुपया रहा.

कितना मिला था सब्सक्रिप्शन

रिटेल निवेशकों के लिए Alpex Solar का IPO 8 फरवरी से 12 फरवरी तक खुला था 3 दिन के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ को पहले दिन 30.85 गुना, दूसरे दिन 82.88 गुना और तीसरे दिन 324.03 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला.

Alpex Solar के IPO के लिए 1 लॉट पर दाव लगाया जाना था, 1 लॉट में 1200 शेयर शामिल थे यानी निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,38,000 रुपये का निवेश करना था, कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिये 21.22 करोड़ रुपये जुटाए.

यह पढ़ें PSU फण्ड का कमाल, 1 साल में मिला 100% रिटर्न

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply