Stock Market : वित्त वर्ष 2024 का धमाकेदार शेयर, 50 हजार निवेश करने वाले बन गए करोड़पति

You are currently viewing Stock Market : वित्त वर्ष 2024 का धमाकेदार शेयर, 50 हजार निवेश करने वाले बन गए करोड़पति

इस वित्त वर्ष कई कंपनियों के शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है, मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों में सबसे टॉप पे है तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड (Tirth Plastic Ord Shs) कंपनी के शेयर, इस स्मॉल कैप कपनी के शेयर ने वित्तीय वर्ष 2024 में कमाल का कारनामा किया है, कंपनी के शेयर्स में निवेश करने वाले निवेशक लखपति और करोड़पति हो गए हैं. बता दें की Tirth Plastic ltd के शेयर इस साल बम्पर रिटर्न देने वाले शेयरों के लिस्ट में पहले नंबर पर है.

बीते कारोबारी दिवस में यह शेयर BSE स्टॉक एक्सचेंज में 66.36 रुपये के भाव पर बंद हुआ, बता दें की महज 1 साल पहले 3 अप्रैल 2023 को कंपनी के शेयर 31 पैसे के भाव पर थे. इस 1 साल के दौरान तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड के शेयर ने 21,306.45 फीसदी की उड़ान भरी है.

मतलब यह की अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में 50 हजार रुपये लगाए होंगें तो 1 साल के बाद उस 50 हजार की वैल्यू 1 करोड़ 7 लाख हो गयी होगी, इस अवधि में 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले 21,306 फीसदी बढ़त के साथ 2.14 करोड़ रुपये के मालिक हो गए होंगें.

यह पढ़ें : Mutual Fund : टाटा म्यूचुअल फंड ने किया कमाल, 1 लाख बन गया 41 लाख

तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड शेयरों का हाल

तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड कंपनी के शेयर वर्तमान में 66.36 रुपये के भाव पर है, यह इस शेयर का 52 सप्ताह हाई भी है, वहीं 52 सप्ताह का सबसे न्यूनतम अंक 0.30 पैसा है.

महज 29.5 करोड़ मार्केट कैप वाली तीर्थ प्लास्टिक लिमिटेड कंपनी के शेयर 1 महीने में 31.67 फीसदी तक ऊपर उठ चुके हैं. इस साल कंपनी के शेयर में 206.37 फीसदी की तेजी आई है और महज 6 महीने में इस शेयर ने 800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply