नए साल में Yes Bank ने पकड़ी रफ्तार, भाव जायेगा 100 के पार निवेशकों में खुशी की लहर

You are currently viewing नए साल में Yes Bank ने पकड़ी रफ्तार, भाव जायेगा 100 के पार निवेशकों में खुशी की लहर

Yes Bank Share : यदि आपने भी Yes Bank के शेयरों में अपना पैसा लगाया है तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. इस शेयर पर अगर आपने नज़र रखी होगी तो देख पा रहे होंगे की नए साल में Yes Bank के शेयरों में बढ़िया तेजी देखने को मिल रही है. यह तेजी पिछले साल 29 दिसंबर 2023 को आई थी और आज भी बरकार है.

आज मंगलवार 2 जनवरी 2024 की शाम को कंपनी के शेयर दिन के अंत में मार्केट में 23.20 रुपए के भाव पर बंद हुए जबकि दिन में यह 23.70 रुपए तक चला गया था, जोकि इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस है. पिछले वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन से यह तेजी Yes Bank के शेयरों में देखने को मिल रही है. इस तेजी का मुख्य कारण यह है की बैंक ने 48 हजार करोड़ NPA की बिक्री की है.

यह पढ़ें : ‘शेयर बाजार में लगाना है 1 लाख रुपए’ लेकिन Stock चुनने में हो रहे है कन्फ्यूज, जानिए क्या कहते है मार्केट एक्सपर्ट

कब जायेगा शेयर 100 रुपये तक

इस शेयर को लेकर प्रकाश गाबा ने अपनी राय दी है. उनके अनुसार 30 रुपए प्रति शेयर के ऊपर रेजिस्टेंस और ब्रेकआउट दोनों है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि इसके चार्ट को देखते हुए जो पैटर्न नजर आ रहा है उसके अनुसार इसका भाव 150 रुपये तक जा सकता है. जबकि उससे पहले 100 रुपए प्रति भाव पर रेजिस्टेंस आयेगा, अगले 5 सालों में यह आंकड़े जरूर सामने आ सकते है.

image

वही बीते कुछ समय में इस शेयर के प्रदर्शन की बात की जाए तो पिछले 1 महीने में 18 फीसदी की तेजी और पिछले 6 महीने में 41 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हालांकि बीते 1 साल के आंकड़ों में इस शेयर में कुछ खास तेजी नही आई है. लेकिन 2 जनवरी 2023 की तुलना में Yes Bank के शेयर 21.65 फीसदी ऊपर है.

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply