IRFC Share Price Target : भाव चढ़ गया 10%, IRFC का अगला टारगेट अब 200 रुपए

You are currently viewing IRFC Share Price Target : भाव चढ़ गया 10%, IRFC का अगला टारगेट अब 200 रुपए

हम आपको रेलवे सेक्टर के ऐसे धांसू स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है जिसके शेयरों में पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त तेजी बनी हुई है। यह शेयर लगातार अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है।

यदि आपने भी इस शेयर में दांव लगाया होगा तो यकीनन आपका बैंक अकाउंट भी प्रॉफिट से बढ़ चुका होगा। आज भी इसके शेयर 10% ऊपर चढ़ गए है यह है सरकारी रेलवे कंपनी IRFC, आइए इसके बारे में विस्तार से जाने।

IRFC सरकारी रेलवे कंपनी के शेयरों में रोजाना तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह 19 जनवरी को आरएफसी के शेयर 149 रुपए के स्तर पर ओपन हुए थे और कारोबारी के दौरान इसके शेयर 10 फीसदी उछाल के साथ 160 रुपए तक जा पहुंचे। साथ ही यह प्राइस इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइस भी बन गया है और इसका 52 वीक लो प्राइस 25.40 रुपए है। इस आर्टिकल को लिखते समय IRFC के शेयर करीबन 9 फीसदी तेजी के साथ 159 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे।

6 महीने में 380% उछाल

यदि हम पिछले 6 महीने के आंकड़े तो देखे तो 380 फीसदी से ज्यादा का उछाल IRFC के शेयरों में आ चुका है। पिछले साल 17 जुलाई 2023 को इसके शेयर मात्र 32 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे और आज 19 जनवरी 2024 को इसका भाव 160 रुपए पर आ गया है। वही बीते 1 महीने में 60 फीसदी तक का रिटर्न इसने दिया है। 

इन सबके साथ बीते 5 सालों में 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों को दे चुका है जबकि हाल के 10 महीने के भीतर 470 फीसदी से ज्यादा ऊपर यह शेयर चला गया है। जिस तरह की तेजी IRFC के शेयरों में बनी हुई है उसको देखकर यही लग रहा है की यह शेयर 200 रुपए के आंकड़े को जल्द ही टच करने जा रहा है।

यह पढ़ें : RVNL ने सबको किया हैरान, शेयरों में 17% की तूफानी तेजी, भाव जायेगा अब 300 रुपये के पार

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply