शेयर ने किया कमाल, 10 साल में बना दिया करोड़पति, अब किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

You are currently viewing शेयर ने किया कमाल, 10 साल में बना दिया करोड़पति, अब किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

Multibagger Stock : बुधवार 24 जनवरी 2024 को रेफ्रिजरेटर से जुड़ी गैस बनाने वाली कंपनी की तरफ से स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की गई है। इस कंपनी का नाम Refex Industries Ltd है। इसके साथ इस शेयर ने अपने निवेशकों को बहुत ही कम समय में शानदार रिटर्न भी दिया है। 

शेयरों के विभाजन के विषय में जब खबर आई तो बुधवार को इसके शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट भी देखने को मिला था। हालांकि की 25 जनवरी की शाम को इसके शेयर 1.35 फीसदी गिरावट के साथ 710 रुपए पर आ गए थे। आइए आगे स्टॉक स्प्लिट के बारे में विस्तार से जाने। 

शेयरों का होगा विभाजन

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के आधार पर कंपनी द्वारा 1 इक्विटी शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से कंपनी को 10 रुपए वाले 1 इक्विटी शेयर को 2 रूपए के फेस वैल्यू वाले 5 हिस्सों में विभाजन की मंजूरी बुधवार को दी है। हालांकि रिकॉर्ड डेट के बारे में अभी कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नही दी गई है। स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद छोटे निवेशक भी कंपनी के शेयरों में दांव लगा पाएंगे।

शेयरों के प्रदर्शन पर नजर

यदि हम इस शेयर के द्वारा दिए गए रिटर्न के बारे में बात करें तो पिछले 1 महीने में 17 फीसदी का रिटर्न इस शेयर ने दिया है। वही 1 साल में 183 फीसदी का उछाल इस शेयर में आ चुका है।

जबकि 2 साल की अवधि में 435 फीसदी का रिटर्न, 5 की अवधि में 2800 फीसदी का रिटर्न और 10 सालों में 15860 रुपए का जोरदार रिटर्न यह शेयर अपने निवेशकों को दे चुका है।

10 साल में बना दिया करोड़पति

आज से 10 साल पहले जनवरी 2014 को इस शेयर का भाव मात्र 4.51 रुपए था और 25 जनवरी 2024 को इस शेयर का भाव 710 रुपए पर आ गया है।

इस 10 साल की अवधि में देखा जाए तो निवेशकों का पैसा करीबन 160 गुना बढ़ गया है। अतः इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश 10 साल पहले किया गया होता तो आज वह 10 लाख 1 करोड़ 60 रुपए में बदल चुके होते।

यह पढ़ें : शेयर हो तो ऐसा जिसने महज इतने सालों में 1 लाख के बना दिए 26 लाख रुपए

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

हिंदी में Stock market से जुड़ी खबरें. डेली मार्केट अपडेट की जानकारी के लिए मनी इनसाइडर Money Insider पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply